AdministrationBreaking NewsSonipat

जिला अधिकारी बोर्ड की बैठक में उपायुक्त ने दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश,

समाधान शिविर की शिकायतों का समयबद्ध समाधान करें विभाग – उपायुक्त सोनीपत डॉ. मनोज कुमार

 

जिले में वन विभाग लगाएगा 4.24 लाख पौधे, स्वच्छता पर विशेष जोर, ओआरएस कॉर्नर और ‘नक्षय मित्र’ योजना पर निर्देश

अनिल जिंदल, सोनीपत, 28 मई। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के तृतीय तल स्थित सभागार में जिला अधिकारी बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों को समाधान शिविर, जनसंवाद व सीएम विंडो पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान करने तथा समाधान की पुष्टि शिकायतकर्ता से करवाने के निर्देश दिए। साथ ही, संबंधित विभागों को चेताया कि यदि शिकायतों का समाधान समय पर नहीं हुआ तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

वन विभाग के माध्यम से बड़े स्तर पर होगा पौधारोपण

उपायुक्त ने बताया कि वन विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में कुल 4,24,302 पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी विभागों को अपने कार्यालय परिसरों में भी अधिकतम पौधारोपण व हरियाली सुनिश्चित करने को कहा।

स्वच्छता अभियान पर विशेष जोर

सभी विभागाध्यक्षों को अपने कार्यालयों की साफ-सफाई, विशेषकर सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों और खाली पड़ी सरकारी जमीनों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि निरीक्षण के दौरान सफाई न मिलने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त, सभी विभागों को कंडम/अप्रयुक्त सामान की सूची बनाकर उसकी बोली प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए।

अमृत सरोवर योजना और हैप्पी कार्ड

डॉ. मनोज कुमार ने अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत जिले में 100 अमृत सरोवर विकसित करने के निर्देश दिए। इसके लिए जलभराव व कृषि योग्य न होने वाली भूमि को चिन्हित किया जाए।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

उन्होंने रोडवेज विभाग को हैप्पी कार्ड का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने व पात्र लोगों को इसका लाभ देने की हिदायत दी।

ओआरएस कॉर्नर और डायरिया बचाव कैंप

गर्मी और डायरिया के संभावित प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर ओआरएस कॉर्नर स्थापित किए जाएं। साथ ही, सभी आंगनवाड़ी केंद्रों व उप-स्वास्थ्य केंद्रों से भी ओआरएस निशुल्क वितरित किया जाए। जून से शुरू हो रहे डायरिया बचाव अभियान में भी यह सुविधा दी जाएगी।

नक्षय मित्र और टीबी मरीजों की सहायता

उपायुक्त ने अधिकारियों से ‘नक्षय मित्र’ बनने का आह्वान किया, ताकि वे टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके पोषण व देखभाल में सहयोग कर सकें। अभी तक जिले में 2,574 टीबी मरीजों को गोद लिया जा चुका है।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

जुलाई से आरंभ होने वाले एनीमिया सप्ताह की तैयारी सुनिश्चित की जाए।

सभी आशा वर्करों को इन्फैंटोमीटर दिए जाएंगे।

सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने बीपी और शुगर की जांच अवश्य करवाएं।

सभी पंचायतों में बंद पड़े खेल स्टेडियम चालू कराए जाएं।

धर्मशालाओं की मरम्मत कराई जाए।

लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करवाया जाए, ठेकेदार की लापरवाही पर दंड लगे।

आमजन से अच्छा व्यवहार रखें और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दें।

अपने-अपने विभागों से संबंधित लंबित न्यायिक मामलों की समीक्षा कर समाधान करें।

इस मौके पर एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम खरखौदा डॉ० निर्मल नागर, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान, नगराधीश डॉ० अनमोल, सीईओ जिला परिषद अभय सिंह जांगड़ा सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button