युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर मोबाईल फोन, रूपये व चांदी की चैन चोरी करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,
घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व एक मोबाईल फोन बरामद , न्यायालय में पेशकर भेजे जेल
गोहाना, 27 मई : जिले के थाना बरोदा की पुलिस टीम ने युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी जेब से मोबाईल फोन, रूपये व चांदी की चैन चोरी करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अमरजीत पुत्र सुभाष निवासी गामडी जिला सोनीपत व मोहित पुत्र जितेन्द्र निवासी बरोदा जिला सोनीपत के रहने वाले है l
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 24 अप्रैल 2025 को रोहित पुत्र धर्मवीर निवासी गाँव मतलोङा जिला पानीपत ने थाना बरोदा में शिकायत दी कि दिनांक 22.4.2025 को मै रोहतक रोङ पर था कि विक्की व उसके चाचा का लङका मुझे मोटर साईकल पर बिठाकर महम रोङ पर मदीना प्याऊ के पास ले आए और मुझे समैक पिलाई और ज्यादा नशा होने पर मेरी चांदी की चैन जिसकी कीमत तकरीबन 7000 रूपये व मेरी जेब से 6000 रूपये व मेरा फोन चोरी कर ले गए। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया थाl
थाना बरोदा की अनुसन्धान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक विनोद ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपियों अमरजीत पुत्र सुभाष निवासी गामडी जिला सोनीपत व मोहित पुत्र जितेन्द्र निवासी बरोदा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व एक मोबाईल फोन भी बरामद कर लिया गया हैl गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।