गोहाना के वार्ड नंबर 15 में 9 लाख की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ
गोहाना, 27 मई : आज वार्ड नंबर 15 में बहुप्रतीक्षित कंक्रीट सीमेंट सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया गया। इस महत्वपूर्ण विकास कार्य की शुरुआत नगर परिषद गोहाना की चेयरपर्सन श्रीमती रजनी इंदरजीत विरमानी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में की गई। यह कार्य उनके दूरदर्शी नेतृत्व का एक और प्रमाण है, जिसके तहत क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों को गति मिल रही है।
यह सड़क निर्माण कार्य क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा, जिसकी कुल लागत लगभग 9 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
नगर परिषद की चेयर पर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने बताया कि सड़क के निर्माण के साथ-साथ दोनों ओर पाइपलाइन दबाई जाएगी, जिससे बरसात या निकासी के समय जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा और लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। इस निर्माण कार्य से न केवल क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि नागरिकों के लिए सुरक्षित, सुगम और स्वच्छ आवागमन भी सुनिश्चित करेगा।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड की पार्षद श्रीमती अंजू विनोद राजोरा ने की, अंजू राजोरा के सक्रिय प्रयासों से यह कार्य संभव हो पाया।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में पार्षदगण जतिश कपूर, मुकेश देवगन, नन्हा राम, नरेंद्र, राम सिंह सैनी, निपुण सहरावत, राजेश (सोनू), मुकेश पुरुथी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं क्षेत्र के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।