जे एल एन स्कूल मे आयोजित हुआ महारानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन, व्यक्तित्व और कृतित्वपर पर व्याख्यान
गोहाना, 26 मई : आज जेएलएन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोहाना में एन एस एस के एक दिवसीय शिविर में महारानी अहिल्याबाई होल्कर जी के जीवन , व्यक्तित्व और कृतित्वपर पर व्याख्यान और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एमडी सुनील शर्मा एवं प्राचार्य एवं एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सचिन शर्मा द्वारा की गई । मुख्य अतिथि सामाजिक समरसता मंच से यज्ञदत्त, सतीश और आनंद पहुँचे । मुख्य अतिथि आचार्य यज्ञदत्त ने एन एस के स्वयंसेवकों तथा स्वयं सेविकाओं के साथ विद्यालय के सभी छात्र छात्राएँ को सम्बोधित करते हुए महारानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन व समाज के प्रति उनकी जागरूक सोच के बारे में बताया। अहिल्या बाई होलकर जी एक कुशल राजनीतिज्ञ प्रशासक थी उन्होंने कला, दर्शन, कृषि, कुटीर उद्योग, सामाजिक सुधार,महिला शिक्षा एवं संस्कृति को प्राथमिकता दी और आगे बढ़ाने का कम किया ।
एम डी सुनील शर्मा ने कहा कि अहिल्याबाई हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। देश और समाज के लिए कठिन परिस्थिति में किए गए उनके कार्य अतुलनीय हैं।
प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा ने उनके जीवन को नारी सशक्तिकरण का उदाहरण बताया।
एन एस के स्वयंसेवकों तथा स्वयं सेविकाओं ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डाला ।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्राध्यापिका नीतु शर्मा द्वारा प्रश्न पूछे गए जिनमें राम शर्मा, मानसी और प्रियांशी प्रथम रहें ।
इस आयोजन के दौरान सामाजिक समरसता मंच से सतीश जी, आनंद जी , उपप्राचार्य सूरत शर्मा, दूसरी यूनिट के एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी चिराग जैन और समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।