AdministrationBreaking NewsSonipat

उपायुक्त सोनीपत डॉ० मनोज कुमार ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ किया विभिन्न नेशनल हाइवे का निरीक्षण

गोहाना-सोनीपत नेशनल हाइवे के निर्माण कार्यों को तुरंत करवाएं पूरा, वरना संबंधित ठेकेदार पर होगी कार्रवाई

जीटी रोड पर बने अवैध कटों को करवाएं तुरंत बंद, अवैध कट बनाने वालों पर करें कार्रवाई

अनिल जिंदल, सोनीपत, 24 मई। जिला से गुजरने वाले नेशनल हाइवों पर लोगों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए उपायुाक्त डॉ० मनोज कुमार ने शनिवार को एनएचएआई के अधिकारियों के साथ नेशनल हाइवों को निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त सबसे पहले गोहाना से सोनीपत तक बनने वाले नेशनल हाइवे पर बड़वासनी व लाठ जोली पहुंचे और ठेकेदार द्वारा सडक़ निर्माण के लिए किए जा रहे सभी कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान कार्य में चल रही देरी पर ठेकेदार को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि लाठ-जोली व बड़वासनी के फ्लाईओवर व अन्य बचे कार्य को तुरंत पूरा करवाएं अन्यथा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण में बाधा बनने वाले पेड़ों को काटने की बजाए उन्हें शिफ्ट किया जाए ताकि पर्यावरण को कोई नुकसान न हो। इसके अलावा हाइवे की ग्रीन बेल्ड पर भी पेड-पौधे लगवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा फ्लाईओवर के निर्माण में क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके पश्चात उन्होंने जीटी रोड़ का निरीक्षण किया और जीटी रोड़ पर जगह-जगह बने अवैध कटों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन अवैध कटों को तुरंत बंद करवाएं क्योंकि इनकी वजह से ही जीटी रोड़ पर दुर्घटनाएं होती है और भविष्य में अवैध कट बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि कुण्डली व बड़ी में रोड़ पार करने वाले लोगों की सुविधा के लिए कुण्डली, राई तथा बड़ी में फुटओवर ब्रिज का निर्माण करवाएं ताकि सडक़ पार करते हुए होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगे सके। इसके साथ ही जीटी रोड़ पर बनाएं गए फुटओवर ब्रिजों की भी जांच करें और अगर वहां किसी कार्य के लिए मरम्मत की जरूरत है तो उसे तुरंत करवाएं। इसके अलावा उन्होंने जीटी रोड़ पर बने एग्जि व एंट्री प्वाइंट पर साईन बोर्ड लगवाएं और उस पर उस जगह का नाम और उससे अगली जगह का नाम लिखवाएं ताकि सडक़ पर सफर करने वाले यात्रियों को अपने गणतव्य स्थान पर पहुंचने में आसानी हो।

इसके बाद उपायुक्त ने बवाना से बड़वासनी तक बने एनएच 334पी को दौरा करते हुए गांव रोहट में नहरों पर बने फ्लाईओवर से सर्विस लेन के रास्ते बड़वासनी जाने वाले लोगों के लिए सर्विस लेन पर कट(रास्ता) बनाएं ताकि खरखौदा से बड़वासनी जाने वाले लोग आसानी से एनएच 334पी पर चढ़ सके। इसके अलावा जीटी रोड़ पर बनाए गए फ्लाईओवर की सर्विस लाईनों पर टेबल टॉप (ब्रेकर) बनवाएं जाएं ताकि वाहनों की गति कम हो सके। इस दौरान उनके साथ एनएचएआई के पीडी जगभूषण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

उपायुक्त ने बहालगढ चौक का निरीक्षण करते हुए शौचालय निर्माण के दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बहालगढ़ चौक का निरीक्षण करते हुए वहां शौचालय का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने एचएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए वे नगर निगम को एनओसी जारी करें ताकि इस चौंक का सौंदर्यकरण किया जा सके। इसके अलावा यहां पर सफाई व्यवस्था का भी उचित ध्यान दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने बहालगढ चौक पर सडक़ के दोनों और बने नालों की नियमित रूप से सफाई करवाएं ताकि बारिश के दौरान पानी का बहाव सही रहे और सडक़ पर पानी इकट्ठा न हो।                                                                        भिगान व झरोठी टोल का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने खामियां मिलने पर अधिकारियों को लगाई फटकार

उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने भिगान टोल का निरीक्षण करते हुए वहां की सुविधाओं की जांच की। इस दौरान उन्होंने फास्टैग सेंसर की जांच तो पता चला कि वो समय-समय पर सही तरह कार्य नहीं करता जिससे टोल पर जाम लग जाता है। इसको लेकर उन्होंने टोल के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि इस सेंसर सिस्टम को तुरंत अपडेट करें। इसके बाद उन्होंने टोल के कंट्रोल रूम का दौरा किया और टोल व जीटी रोड़ पर लगे कैमरों की जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि इन कैमरों की आईपी और पासवर्ड उन्हें भी उपलब्ध करवाएं ताकि वे स्वयं यहां की स्थिति की जांच कर सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर यहा जाम की स्थिति उत्पन्न हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन्होंने झरोठी टोल का निरीक्षण किया जहां पाया गया कि टोल पर केवल 02 ही लाईन खोली गई थी तो उपायुक्त ने उन्हें फटकार लगाते हुए सभी लाईनों को चालू रखने के निर्देश दिए।

भिगान टोल पर पेट्रोलिंग के लिए लगाई जाए 06 गाडियां

उपायुक्त ने भिगान टोल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जीटी रोड़ पर पेट्रोलिंग के लिए कम से कम 06 गाडियां होनी चाहिए जो प्रत्येक 10 किलोमीटर पर तैनात रहे ताकि दुर्घटना होने पर तुरंत गाड़ी वहां पहुंचे और घायल लोगों को समय पर हस्पताल पहुंचाया जा सके और वाहन को भी तुरंत हटाया जा सके ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके बाद उपायुक्त ने गोल्डन हट के पास बारिश के समय सडक़ पर पानी इक्क्ठा होने की परेशानी को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के पानी को दोनों ओर बनी ग्रीन बेल्ट पर पहुंचाने की व्यवस्था करें ताकि पानी सडक़ पर इक्क्ठा न हो।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button