उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने लघु सचिवालय में आयोजित राजस्व विभाग की मासिक बैठक में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
कस्टोडियन जमीन से तुरंत अवैध कब्जा हटवाकर करवाएं उसकी बोली-उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार
सभी कानूनगो व पटवारी निर्धारित समय सीमा में करें जाति सत्यापन का कार्य, अन्यथा होगी संबंधित के खिलाफ कार्यवाही
राजस्व संबंधी कोई भी कार्य लंबित न रहे, निर्धारित समयावधि में करें कार्यों का निपटान
समाधान शिविर, सीएम विंडो और जनसंवाद में आने वाली शिकायतों का समाधान करवायें प्राथमिकता के साथ
सोनीपत, 23 मई। उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के जिस गांव में कस्टोडियम की जमीन है और उसपर अवैध कब्जा है तो उसे तुरंत हटवाया जाए और इसी वर्ष उसकी बोली करवाना सुनिश्चित करें। अगर इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही होती है तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी होगी। अगर कहीं भी कोई परेशानी आती है तो उसके बारे में उन्हें अवगत करवाएं।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने लघु सचिवालय में आयोजित राजस्व विभाग की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए कि उनके कार्यालय से कोई भी व्यक्ति निराश न लौटे। लोगों के कार्य प्राथमिकता व समयबद्घता के साथ पूरे किये जायें। किसी भी व्यक्ति को बार-बार कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने जाति सत्यापन से संंबंधित लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए सभी कानूनगो व पटवारी निर्धारित समय सीमा में जाति सत्यापन का कार्य करें अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्यवाही होगी।
उन्होंने पुराने पार्टिशन के मामलों को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इन मामलों का तुरंत निपटान करवाएं ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जिस भी कानूनगो के पास नक्शा-ख बनाने के आदेश आते हैं तो वह एक सप्ताह के अंदर संबंधित नक्शा बनाकर जमा करवाएं ताकि केसों का निपटारा जल्द हो सके। उन्होंने जिला में पेंडिंग इंतकाल रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए जिस भी तहसील में जितने भी इंतकाल पेंडिंग है उन्हें तुरंत दर्ज करवाएं। इसके अलावा ऑलाईन जमाबंदी, निशानदेही, पेमाईस से संंबंधित सभी कार्यों को समय पर निपटाएं।
उन्होंने पैरोल रिकवरी, रेवेन्यू कोर्ट के मामलों, स्टांप ड्यूटी कलैक्शन और रिकवरी की भी विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा जनसंवाद पर आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निपटान करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है।
इस मौके पर एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम खरखौदा डॉ० निर्मल नागर, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान, नगराधीश डॉ० अनमोल, सीईओ जिला परिषद अभय सिंह जांगड़ा सहित सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


