AdministrationBreaking NewsSonipat

ड्रेन और नालियों में गंदे पानी की निकासी बाधित करने वालों पर होगी कार्रवाई, चालान करें व जुर्माना करें-उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार

नालों में कूड़ा डालने वालों के हों चालान, ड्रेनों की सफाई में न हो लापरवाही, दुकानदारों द्वारा बनाए गए अवैध स्लैब तुरंत हटवाए जाएं, बरसात में पानी की निकासी हेतु पंपों को मिले तत्काल बिजली कनेक्शन

 

अनिल जिंदल, सोनीपत, 23 मई। उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने बरसाती मौसम को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी की निकासी के सभी प्रबंध समय रहते पूरे कर लिए जाएं, ताकि शहरों व गांवों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए नालों व ड्रेनों में लोग कूड़ा-करकट डालते हैं, जिससे पानी का बहाव बाधित होता है। ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए चालान किए जाएं व जुर्माना लगाया जाए।

यह निर्देश उन्होंने शुक्रवार को लघु सचिवालय में संबंधित विभागों की बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि सोनीपत शहर के गोहाना रोड, मुरथल रोड, सूरी पेट्रोल पंप गली जैसे क्षेत्रों में जलभराव की समस्या को प्राथमिकता से हल किया जाए।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के कर्मचारी मौके पर जाकर सडक़ों के दोनों ओर नालों की दिशा और निकासी व्यवस्था की जांच करें।

बिजली पंपों की स्थिति की तुरंत जांच कर ली जाए और खराब पंपों की मरम्मत की जाए

बरसात के दौरान बिजली कट की संभावना को देखते हुए सभी पंपों पर जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

कुण्डली क्षेत्र के ओवरफ्लो तालाबों को तुरंत खाली करवाया जाए।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

दुकानों के सामने बनाए गए पक्के स्लैब जो नालों को ढकते हैं, उन्हें तुरंत हटवाया जाए।

ड्रेनों की सफाई कर निकली मिट्टी को चार दिन में हटवाना सुनिश्चित किया जाए।

अगर कोई विभाग बरसात में पानी की निकासी हेतु पंपों के लिए बिजली कनेक्शन की मांग करता है तो उसे प्राथमिकता से तुरंत कनेक्शन दिया जाए।

खरखौदा-अधिकारियों की होगी जवाबदेही

उपायुक्त ने कहा कि खरखौदा में बरसाती पानी की निकासी में कोई दिक्कत न आए, इसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग जिम्मेदार होगा। नगरपालिका व अन्य विभाग सहयोग करेंगे। उन्होंने जल्द ही सफाई कार्यों की खुद जांच करने की बात कही और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

गन्नौर-9 जून तक नालों की सफाई अनिवार्य

गन्नौर शहर में भी 9 जून तक सभी नालों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि इसके बाद वे स्वयं निरीक्षण करेंगे। साथ ही, रेलवे रोड और अनाज मंडी के पास जलभराव की समस्या को हल करने व यमुना नदी में बनी ठोकरों की मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने को भी कहा।

बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, एसीयूटी गौरव, डीसीपी नरेन्द्र सिंह, जिला परिषद के सीईओ अभय सिंह जांगड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button