गोहाना के शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम में 1 करोड़ की लागत से खेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास, चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने नारियल फोड़कर किया निर्माण कार्य का आग़ाज़
चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने जताई खेलों के प्रति प्रतिबद्धता
अनिल जिंदल, गोहाना, 22 मई । गोहाना के शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम में बुधवार की देर शाम को करीब 1 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बहुप्रतीक्षित खेल प्रोजेक्ट—क्रिकेट नेट पिच, बास्केटबॉल कोर्ट और लॉन टेनिस ग्राउंड—के निर्माण कार्य का शुभारंभ नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी द्वारा नारियल फोड़कर किया गया।
इस अवसर पर चेयरपर्सन ने स्टेडियम का निरीक्षण किया और बैडमिंटन, जेवलिन थ्रो, कुश्ती, रेसिंग, स्केटिंग आदि खेलों से जुड़े कोचों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं और सुझावों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान मैदान में बच्चों को खेलते देख चेयरपर्सन रजनी विरमानी स्वयं भी उनके उत्साह में शामिल हो गईं। उन्होंने छोटे बच्चों के साथ दौड़ लगाई और बैडमिंटन खेलते हुए खेलों के प्रति अपने समर्पण को दर्शाया। उन्होंने कहा कि यह क्षण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि खेलों के साथ आत्मीय जुड़ाव और बच्चों के साथ जीवंत संवाद का प्रतीक है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद मुकेश देवगन ने की।
मौके पर पार्षदगण सुनील राजपाल, नन्हा राम, मुकेश परुथी, निपुण सहरावत, राजेश, नरेंद्र, जतिश कपूर, राम निवास, नीरज मेहता (जे सी आईं स्टार ), विकास, सुशील, प्रेम, मनजीत, रविंद्र सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
स्थानीय नागरिकों और खिलाड़ियों ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि इससे गोहाना के युवा खिलाड़ियों को न केवल बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा साबित करने का अवसर मिलेगा।