घर से सामान चोरी करने की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

गोहाना, 21 मई : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम ने घर से सामान चोरी करने की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अजय पुत्र बंसी निवासी गढ़ी उजाले खां, गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है l
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 05 अप्रैल 2025 को जिला जींद हाल नई बस्ती गढी उजाले खा गोहाना जिला सोनीपत निवासी एक महिला ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी कि दिनाँक 03.05.2025 रात को मेरे मकान से एक गैस सिलेंडर, पुराना बैटरी इन्वेटर , एक सिलाई मशीन, लोहा, एक पुरानी मोटर कुलर, दो रेगुलेटर, 2 किलो का बाट लोहा व एक होम दसता, एक बसौली, एक सिलवर डेगची (बर्तन) चोरी हो गया था जो मै अपने मकान की साफ सफाई के लिए गढी उजाले खा आई तो देखा कि नरेश उर्फ रमलु पुत्र धर्मबीर रसोई के रास्ते से खिङकी तोड कर अन्दर था जो मैने अपने अन्य व्यक्तियों की मदद से नरेश उपरोक्त को घर मे घुसकर चोरी करता हुआ पकङा। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया थाl
थाना शहर गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही सुनील ने घटना में संलिप्त आरोपी नरेश उर्फ़ रमलू पुत्र धर्मबीर निवासी न्यू बस्ती गढ़ी उजाले खां, गोहाना जिला सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हए घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी अजय पुत्र बंसी निवासी गढ़ी उजाले खां, गोहाना जिला सोनीपत को भी गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।