जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल से करें कार्य : उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार
अप्रैल माह में पुलिस विभाग द्वारा किए गए 6480 चालान, सर्वाधिक चालान ओवरस्पीडिंग के किए
बड़वासनी बाईपास आमजन के लिए शुरू, अग्रसेन चौक पर बने डिवाइडर की मरम्मत के आदेश
अनिल जिंदल, सोनीपत, 21 मई। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने लघु सचिवालय में सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन नीति समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने को कहा ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके और आमजन को सुरक्षित यातायात व्यवस्था प्रदान की जा सके।
डॉ. मनोज कुमार ने जिले में निर्माणाधीन सड़कों का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश संबंधित एजेंसियों को दिए। उन्होंने बताया कि बड़वासनी बाईपास को वाहनों के आवागमन के लिए शुरू कर दिया गया है और लाठ-जोली रोड का कार्य भी शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने यूईआर-2 पर टेबल टॉप ब्रेकर बनाने और सभी एग्जिट पॉइंट्स पर कैट आइ लगाने के निर्देश दिए। साथ ही अग्रसेन चौक पर बने डिवाइडर की मरम्मत के आदेश दिए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्टेट हाईवे पर अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी समस्याएं उत्पन्न न हों।
उन्होंने एनएच-44 पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं का जिक्र करते हुए एनएचएआई अधिकारियों को सभी एग्जिट पॉइंट्स की पुनः जांच करने के निर्देश दिए ताकि दुर्घटनाओं व ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।
डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि अप्रैल माह में पुलिस विभाग द्वारा कुल 6480 चालान किए गए, जिनमें प्रमुख रूप से :-
हाई स्पीड वाहन: 3906
बिना हेलमेट: 993
बिना सीट बेल्ट: 440
मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना: 23
शराब पीकर वाहन चलाना: 23
नाबालिग द्वारा वाहन चलाना: 21
गलत साइड ड्राइविंग: 1074
इसके अतिरिक्त, आरटीए विभाग द्वारा 194 चालान किए गए। उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को हाई स्पीड वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए क्योंकि ओवरस्पीडिंग सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है।
सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत उपायुक्त ने सभी एसडीएम और आरटीओ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्कूल बसों की नियमित जांच करें, जिनमें फिटनेस, सीसीटीवी कैमरे, चालक की योग्यता आदि शामिल हों। अप्रैल माह में आरटीए द्वारा 24 स्कूल बसों की जांच की गई और चालान किए गए।
बैठक में एसडीएम अंजली श्रोत्रिय, डॉ. निर्मल नागर, सुभाष चंद्र, प्रवेश कादियान, एसीपी वीपीन कुमार तथा आरटीए, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिले में न हो अवैध खनन और अवैध कॉलोनियों का निर्माण : उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार
उपायुक्त ने टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में किसी भी स्थान पर अवैध खनन नहीं होना चाहिए। उन्होंने जानकारी दी कि अप्रैल माह में विभाग द्वारा 10 वाहन और मई माह में अब तक 3 वाहन सीज किए जा चुके हैं। उन्होंने सोंपत, खरखौदा, गन्नौर एवं राई क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए और स्पष्ट किया कि शिकायत मिलने पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए। इन्फोर्समेंट टीम को अवैध खनन के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात उपायुक्त ने जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) को निर्देश दिए कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध कॉलोनी का निर्माण न हो। यदि ऐसी कॉलोनी विकसित की जा रही हो तो उसे तत्काल ध्वस्त किया जाए और संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर चालान किया जाए। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल से अब तक छह अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए हैं।
डॉ. मनोज कुमार ने विशेष रूप से खरखौदा, गन्नौर एवं गोहाना क्षेत्रों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए और कहा कि जहां भी अवैध कॉलोनियों का निर्माण हो रहा हो, वहां तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए।