खिज्र मकबरा प्रांगण में किया जाएगा जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन-नगराधीश डॉ० अनमोल
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नगराधीश डॉ० अनमोल व नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ० नरेश कुमार ने किया खिज्र मकबरे का दौरा
इस वर्ष योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला के ऐतिहासिक स्थानों पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
अनिल जिंदल, सोनीपत, 20 मई। उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार के निर्देशन में इस वर्ष आयोजित होने वाले 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस को विशेष बनाने के लिए कार्यक्रम जिला के ऐतिहासिक स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में मंगलवार को नगराधीश डॉ० अनमोल व नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ० नरेश कुमार ने खिज्र मकबरे का दौरा किया।
नगराधीश डॉ० अनमोल ने बताया कि इस वर्ष आयोजित होने वाले जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन खिज्र मकबरा प्रांगण में किया जाएगा, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। उन्होंने आयुष विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम स्थल को लेकर रूप रेखा तैयार कर लें ताकि सभी कार्य आसानी से पूरे किए जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों के उचित बैठने की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई आदि सभी व्यवस्थाएं करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योग दिवस पर स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने शहरवासियों का आह्वान किया कि योग दिवस को अपनी दिनचर्या में शामिल करें ताकि हमारा स्वास्थ्य ठीक रह सके। क्योंकि योग क्रियाएं करने से हमारा शरीर सभी प्रकार की बीमारियों से दूर रहता है। उन्होंने कहा कि 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में सभी बढ़चढक़र हिस्सा लें और दूसरे लोगों को भी हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ० रामावतार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।