कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा की धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चे की कार्यकर्ताओं ने निकाली सिंदूर सम्मान यात्रा
डॉ रीटा शर्मा बोली, बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, हमारी सेना ने भाई का धर्म निभाते हुए ऑपरेशन सिंदूर पूरा किया
भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य को देश कर रहा है सलाम : डॉ रीटा शर्मा
भारत माता के नारों से गूंज उठा गोहाना, राजकीय महिला महाविद्यालय से सिंदूर यात्रा शुरू होकर शहीद चौक पर हुआ संपन्न
गोहाना, 20 मई। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा की धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य को देश सलाम कर रहा है। आतंकवादियों ने पहलगाम में हमारी माताओं, बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, हमारी सेना ने भाई का धर्म निभाते हुए ऑपरेशन सिंदूर पूरा किया। ऑप्रेशन सिंदूर से भारतीय सेना की आत्मनिर्भरता उजागर हुई। रविवार शाम को डॉ रीटा शर्मा के नेतृत्व में काफी संख्या महिलाएं राजकीय महिला महाविद्यालय चौक के समीप एकत्रित हुई और सिंदूर यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान डॉ रीटा शर्मा ने कहा कि कहा कि भारत की यह खूबी है कि चुनौती के समय जाति, पंथ, मजहम और राजनीतिक सियासत से ऊपर उठकर देश एकजुट हो जाता है और इसका संदेश पूरी दुनिया में जाता है। उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत की साख दो कारणों से है, एक है भारत का लोकतंत्र और दूसरा भारतीय सेना। हमारी सेना ने ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ के तहत अपने अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय दुनिया को एक बार फिर से दिया है।
उन्होंने कहा कि आज आतंकवाद दुनिया की सबसे बड़ी चुनौती है। कारगिल युद्ध के बाद ऑप्रेशन सिंदूर सबसे बड़ा उदाहरण है कि हमारी सेना ने दुश्मन के घर में घुसकर नौ स्थानों पर सटीक प्रहार करते हुए दुर्दांत आतंकियों सहित उनके ठिकानों को ध्वस्त किया है। भारत का यह पराक्रम दुनिया के सामने आया है। उन्होंने कहा कि अब तो वॉलीवुड भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर फिल्में बनाने में उत्सुकता दिखा रहा है।
डा. रीटा शर्मा ने कहा कि जो भारत कभी शत प्रतिशत रक्षा उपकरण आयात करता था वहीं भारत अब निर्यात करने लगा है। दुनिया को भारत की स्वदेशी लाइट फिल्ड मशीन और ब्रह्मोस मिसाइल की मारक क्षमता को देखकर ताज्जुब हुआ, ऑप्रेशन सिंदूर से भारतीय सेना की आत्मनिर्भरता उजागर हुई। इस मौक पर नगरपरिषद प्रधान रजनी विरमानी , रीना शर्मा, कृष्णा, बबिता शर्मा, सरिता मेहरा, भगवती राजपाल, बबली, सुमन सैनी, अंजू राजोरा आदि मौजूद रही।