पुलिस नें सट्टा खिलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया पेश
गोहाना, 20 मई : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम ने सट्टा खिलाने वाले आरोपी को रंगे हाथो गिरफ्तार करके कुल 1250/-रूपये बरामद किये हैl गिरफ्तार आरोपी जय भगवान पुत्र कृष्ण निवासी देवीपुरा गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गत 19 मई 2025 को थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही सुनील बराये गस्त नजदीक रामश्रणम आश्रम जीन्द रोड गोहाना मौजूद था कि खुफिया सुचना मिली कि जयभगवान पुत्र कृष्ण निवासी देवीपुरा गोहाना ,मिनी बाईपास देवीपुरा गली गोहाना जगह पर खङा होकर आवाज लगाकर कह रहा है कि आओ और अपनी किस्मत आजमाओ 10 रुपये लगाओ कमिशन काटकर 90 रुपये पाओ अगर तुरंत रेड की जाये तो काबू आ सकता है जो पलिस टीम ने एक पुलिस कर्मचारी को 20 रुपये का नोट देकर जिसका नम्बर 86K986497 है बोगस सटटेबाज नियुक्त करके हिदायत दी कि यह नोट सट्टेबाज के पास जाकर 63 नम्बर पर लगाकर सट्टा पर्ची हासिल करके अपने बाए हाथ को उपर की तरफ कर ईशारा करेगा। जो पुलिस टीम नजदीक देवीपुरा गली मिनी बाईपास गोहाना पहुँची जो कुछ ही देर में बोगस सटटेबाज (पुलिस कर्मचारी) ने ईशारा किया जो पुलिस टीम ने तुरंत उपरोक्त शख्स को काबू करके नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम जयभगवान पुत्र कृष्ण निवासी देवीपुरा गोहाना जिला सोनीपत बतलाया। जो पुलिस टीम ने शख्स की नियमानुसार तलाशी ली तो उसके दाहिने हाथ में पकङा बाल पैन, सटटा पर्चा जिसके ऊपर दिनांक 19.05.2025 जिसके शुरु मे 23/50 व आखिर में 63/20 लिखा है व नीचे जयभगवान के हस्ताक्षार है उसकी पहनी हुई लोवर से 1250 रुपये के नोट मिले जिसमें 20 रुपये का नोट भी है जिसका नम्बर 86K 986497 है व दुसरी तरफ कार्यवाही करते हुए थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक बिजेंद्र ने आरोपी भगवान पुत्र कृष्ण निवासी देवीपुरा गोहाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार जमानत पर रिहा किया गया ।