पुलिस ने सर्जिकल ब्लेड व पेचकस से युवक की हत्या करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर एक को लिया पुलिस रिमांड पर
गोहाना, 20 मई : जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस टीम नें यूवक की सर्जिकल ब्लेड व लोहे के पेचकस से चोटें मारकर हत्या करने की घटना में संलिप्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपी अजय उर्फ़ लीला पुत्र रामकुमार व साहिल पुत्र जगदीश दोनों निवासी आंवली जिला सोनीपत के रहने वाला हैl
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 18 मई 2025 को कृष्ण पुत्र रामदिया निवासी गाँव मोई हुड्डा जिला सोनीपत ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी कि दिनाँक 18-05-2025 को मै खेतो मे घुमने लिए गांव से पुट्ठी रोड पर जा रहा था जो अरुण पुत्र हरिप्रकाश के खेत में सडक के किनारे एक व्यक्ति की लाश खुन में लथपथ पडी दिखाई दी जिसको मैने नजदीक जाकर देखा तो यह व्यक्ति मरा हुआ दिखाई दिया और उसकी बाई आंख पर मुंह के बाये तरफ गर्दन पर और बाये कान पर काफी चोटे के निशान थे और दाहिने हाथ की कलाई पर सुरमा के काले रंग से शायद SOMBIR खुदा हुआ है और डेड बोडी के पास एक सर्जिकल ब्लेड, एक पेचकस लोहा व कुछ छोटे छोटे पेड के तोडे हुए डण्डे पडे हुऐ थे इस नामपता ना मालुम व्यक्ति की किसी ने गर्दन, मुंह कान व सिर में चोटे मारकर हत्या की है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना सदर गोहाना के प्रबंधक निरीक्षक लाल सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपियों अजय उर्फ़ लीला पुत्र रामकुमार व साहिल पुत्र जगदीश दोनों निवासी आंवली जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपी अजय को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। व गिरफ्तार आरोपी साहिल को न्यायालय में पेश किया जायेगाl