अवैध शराब तस्करी की दो अलग अलग घटनाओं में संलिप्त दो आरोपियों को अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजे जेल
गोहाना, 20 मई : पहली घटना में:- जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी साहिल पुत्र हवासिंह निवासी खानपुर कलां जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनाँक 19 मई 2025 को थाना सदर गोहाना में नियुक्त मुख्य सिपाही आनन्द अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गश्त मुडलाना रोड खानपुर पर मौजुद था कि खुफिया जानकारी प्राप्त हुई कि साहिल पुत्र हवासिंह अपनी गली के एक खाली प्लाट में अवैध शराब बेच रहा है अगर तुरंत रेड की जाये तो अवैध शराब सहित काबू आ सकता हैं जो पुलिस टीम सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची जहाँ पर एक शख्स खाली प्लाट में अवैध शराब बेच रहा था। जो पुलिस टीम ने मौके पर ही शख्स को काबू किया। और नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम साहिल पुत्र हवासिंह निवासी गांव खानपुर कलां जिला सोनीपत बतलाया। जो शक्स के पास रखे कट्टे से कुल 77 बोतल देशी शराब मार्का संतरा व 18 अध्धे अग्रेजी शराब मार्का गोल्फर शॉट व 9 अध्धे अग्रेजी शराब मार्का व्हाईट एण्ड ब्लु व 24 अध्धे देशी शराब मार्का संतरा व 37 पव्वे देशी शराब मार्का संतरा व 18 बीयर कैन मार्का किंगफिशर बरामदा हुई। इस घटना का आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया ।
थाना सदर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही बलराम ने अपनी पुलिस के साथ घटना में संलिप्त आरोपी साहिल पुत्र हवासिंह निवासी खानपुर कलां जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
….. ……….
दूसरी घटना में:- जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रमेश पुत्र श्यामलाल निवासी गाँव माहरा हाल खानपुर कलां जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनाँक 19 मई 2025 को थाना सदर गोहाना में नियुक्त मुख्य सिपाही बलराम अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गश्त खानपूर कला गांव मे मौजुद था कि खुफिया जानकारी प्राप्त हुई कि सुधीर पुत्र सुरेश गांव खानपुर कला काफी अवैध शराब प्लाट मे रखकर बेचता है अगर तुरंत रेड की जाये तो अवैध शराब सहित पकङा जा सकता है। जो पुलिस टीम सूचना के आधार पर सुधीर पुत्र सुरेश गांव खानपुर कला के प्लाट मे पहुंची तो सुधीर का नौकर पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसको पुलिस टीम ने काबु किया और नामपता पुछा तो उसने अपना नाम रमेश पुत्र श्यामलाल निवासी गाँव माहरा हाला खानपुर कलां जिला सोनीपत बतलाया जो सुधीर के लिए काम करता है। रमेश पुत्र श्याम लाल से दारू बारे पुछा तो रमेश पुत्र श्याम लाल ने प्लाट में पराली के निचे शराब छिपाई हुई बताई जो पराली के निचे काफी शराब रखी हुई थी जो नियमानुसार चैक करने पर 5 पेटी व 7 बोतल देशी व 1 पेटी अंग्रेजी BLAINDER PRIDE अवैध शराब मिली जो कुल 67 बोतल देशी मार्का संतरा व 12 बोतल अंग्रेजी मार्का BLAINDER PRIDE है। इस घटना का आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना सदर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त उप निरीक्षक जितेन्द्र ने अपनी पुलिस के साथ घटना में संलिप्त आरोपी रमेश पुत्र श्यामलाल निवासी गाँव माहरा हाल खानपुर कलां जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।