स्कुल से रूपये व सामान चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
गोहाना, 20 मई : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें स्कुल से रूपये व सामान चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपी गौरव पुत्र रणजीत निवासी गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला हैl
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 29 अप्रैल 2025 को वरुण पुत्र रामकुमार निवासी गोहाना जिला सोनीपत ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी कि दिनांक 28.04.2025 को मै अपने स्कूल को समय तकरीबन 3 बजे दोपहर को ताला बन्द करके अपने घर गया था जब मैंने तकरीबन 9 AM पर सुबह स्कूल आकर मैन गेट का ताला खोल कर अन्दर जा कर देखा तो अन्दर दूसरा स्कूल गेट का ताला टुटा हुआ मिला जो स्कूल के ऑफिस कमरे से एक LED 32” व एक D.V.R व मैन काउन्टर से 715 रूपये व रूम नम्बर 4 से एक और LED 50” रात के समय किसी नाम पता ना मालूम चोर चोरी करके ले गया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरिक्षक दिवान चंद ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी गौरव पुत्र रणजीत निवासी गोहाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।



