बरोदा हलका के बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सैनिकों के सम्मान में ट्रैक्टरों पर निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
अनिल जिंदल, गोहाना, 19 मई : आज 19 मई सोमवार को बरोदा हलका के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सैनिकों के सम्मान में हजारों की संख्या में ट्रैक्टरों पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। इस तिरंगा यात्रा का संयोजन बरोदा हलका से पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रदीप सांगवान ने किया। तिरंगा यात्रा की अध्यक्षता गोहाना के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने की। जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने कहा कि हमारी सेना राष्ट्र का गौरव है। इन्हीं की बदौलत आज पूरा राष्ट्र सुरक्षित है।
संयोजक प्रदीप सांगवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ पूरा राष्ट्र है। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को सख्त लहजे में बता दिया है गोली का जवाब गोले से, खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा, पीओके पर ही बात होगी,के कथन का पूरा राष्ट्र समर्थन करता है। तिरंगा यात्रा प्रदीप सांगवान के कार्यालय नजदीक गर्लज कालेज मोड़ से शुरु होकर बरोदा होती हुई बूटाना में संपन्न हुई।
इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना, डॉ.ओमप्रकाश शर्मा, रीना शर्मा, राजेश शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, सूरत सिंह,इंद्रपाल, ओमवीर वत्स, डॉ. राममेहर राठी, अजीत सांगवान, विक्रम छिछङाना, रामनिवास सांगवान, महेंद्र चिड़ाना, अमित बाल्मिकी, विक्की जसराना, सत्यवान आर्य, सोनिया सैन, अशीष भनवाला, प्रदीप खरब, प्रसन्नी, भीम, मनोज कुंडू के साथ बूटाना आईटीआई के विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित रहे।