Breaking NewsChandigarhReligionSocialपत्रकार संगठन

श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा का द्वितीय राज्यस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह पलवल में हुआ आयोजित,संघ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बसंल ने की अध्यक्षता

पलवल जिला इकाई का हुआ गठन भूषण ओहलियान बने पलवल के जिलाध्यक्ष

– देवऋषि नारद जयंती पर प्रदेश के लगभग सभी जिलों से 100 से ज्यादा पत्रकारों को मिला सम्मान

पलवल/चंडीगढ़, 19 मई : श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की पलवल जिला इकाई द्वारा आज देवऋषि नारद जयंती पर पलवल में संघ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस राज्यस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में देवऋषि नारद जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर प्रदेश के लगभग सभी जिलों से सैकड़ों पत्रकारों को पटका, शाल व स्मृति चिंह देकर सम्मान दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा मैं नही हम की नीति पर चलता है डॉ बंसल ने कहा कि संघ द्वारा आयोजित यह प्रदेश में दूसरा पत्रकार सम्मान समारोह है इस से पूर्व 5 जनवरी 2025 को संघ की करनाल इकाई द्वारा करनाल में भी पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन हो चुका है जिस में प्रदेश भर से 250 से ज्यादा पत्रकारों को सम्मानित किया गया था।

डॉ बंसल ने कहा कि संघ पत्रकार हितों के लिये वचनबद्ध है।

संघ हरियाणा प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग करता है। जिस के लिये जल्द ही मुख्यमंत्री व राज्यपाल से मुलाकात कर पत्रकारों की समस्यओं से अवगत करवाया जाएगा।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

डॉ बंसल ने कहा कि हम ब्रह्मांड के सब से पहले पत्रकार देवऋषि नारद जी के वंशज हैं और उन्ही की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सभी पत्रकारों को निर्भीक होकर पत्रकारिता करनी चाहिए और पित पत्रकारिता से बचना चाहिए पत्रकारों को तथ्य परक ख़बरों को प्राथमिकता से लिखना चाहिए।

डॉ बंसल ने बताया कि पत्रकार सम्मान समारोह से पूर्व पलवल जिला इकाई का गठन व घोषणा की गई। जिस में वरिष्ठ पत्रकार भूषण ओहलियान को पलवल जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

नवनियुक्त पलवल जिला कार्यकारिणी

1. जिला संरक्षक – प्रवीण आहूजा / राजकुमार भाटिया

2. जिला अध्यक्ष – भूषण ओहलियान

3. अजय प्रताप मनचंदा / नरेश तंवर / योगेश शर्मा

4. महासचिव – वीरेंद्र शर्मा

5. कोषाध्यक्ष – निकुंज गर्ग

6. वरिष्ठ संग़ठन सचिव – अशोक सरदाना

7. संग़ठन सचिव – कृष्ण कुमार छाबड़ा

8. प्रचार सचिव – महेश बडगुजर

9. सह सचिव – सौरभ वर्मा

10. मीडिया प्रभारी – कमलकांत शर्मा

11. मीडिया संग़ठन सचिव अलका

12. टेक्निकल प्रभारी – लाल सिंह देशवाल

इस के साथ साथ 6 पत्रकारों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया जिला में राकेश गर्ग, दीपक तेवतिया, करतार, सतवीर, गौरव गोयल, अजय कुमार शामिल हैं।

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भूषण ओहलियान व समस्त पलवल जिला कार्यकारिणी ने अपनी नियुक्ति के लिये श्रमजीवी पत्रकार संघ की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल के साथ साथ समस्त प्रदेश कार्यकारिणी का आभार प्रकट किया।

देवऋषि नारद जयंती के पावन अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ की पलवल जिला इकाई द्वारा आयोजित इस प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में मुख्यरूप से पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला के सुपुत्र दिव्यंका मंगला, राजेन्द्र चौधरी (एडीजी, पीआईबी, आरएनआई, सीबीसी), रेखा प्रतिनिधि नरेंद्र (चैयरमेन जिला परिषद पलवल), उमेश गदराना (वाइस चैयरमेन,जिला परिषद पलवल), धर्म चौधरी(वाइस चेयरमैन, जिला परिषद, फरीदाबाद), यशपाल(चैयरमैन, नगरपरिषद, पलवल), इंद्रेश प्रतिनिधि शिशपाल(चेयरमैन, नगरपरिषद, होडल) , रेनुलता प्रतिनिधि सुमित (चेयरमैन, नगरपालिका, हथीन), श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश आहूजा,प्रदेश संरक्षक डॉ डीएल मल्होत्रा,प्रदेश प्रवक्ता नवीन बंसल सहित श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा से जुड़े हुए प्रदेशभर से आये सैकड़ो पत्रकार उपस्थित थे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button