देवर्षि नारद जयंती पर विश्व संवाद केंद्र सोनीपत एवं हरियाणा खेल विश्वविद्यालय राई के सयुंक्त तत्वाधान में हुआ राष्ट्रबोध एवं पत्रकारिता विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठि का आयोजन
देवर्षि नारद की तरह समाजहित में करें पत्रकारिता - श्री अशोक कुमार कुलपति स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी
राष्ट्रहित के लिए करें जर्नलिज्म – श्री राजीव जैन, महापौर
अनिल जिंदल, सोनीपत, 17 मई। देवर्षि नारद जयंती के अवसर पर विश्व संवाद केंद्र, सोनीपत एवं हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई के संयुक्त तत्वावधान में “राष्ट्रबोध एवं पत्रकारिता” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अशोक कुमार ने कहा कि पत्रकार को समाज और राष्ट्र के कल्याण हेतु सकारात्मक विचारों का प्रसार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता ऐसी होनी चाहिए जो समाज को दिशा दे, न कि दिशाहीन करे। कुलपति ने देवर्षि नारद को धरातल से जुड़े निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकार बताया, जो घटनाओं को बिना संशोधन के समाज के समक्ष रखते थे।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित दूरदर्शन संवाददाता श्री मनीष बाजपेयी ने कहा कि देवर्षि नारद ने कभी यश-अपयश की चिंता नहीं की। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारों को भी निडर होकर समाजहित में तथ्यपरक पत्रकारिता करनी चाहिए। श्री बाजपेयी ने युवाओं से अध्ययनशील और विवेकी पत्रकार बनने का आह्वान किया।
महापौर श्री राजीव जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक पत्रकार को निडर और निष्पक्ष होना चाहिए, लेकिन जब राष्ट्रहित का प्रश्न हो, तो राष्ट्र को सर्वोपरि मानते हुए पत्रकारिता करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि “पत्रकार बड़ा नहीं, देश बड़ा होता है।”
कुलसचिव श्री जसविंदर सिंह ने कहा कि पत्रकारिता की निष्पक्षता तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए। नारद जी की तरह पत्रकारों को निर्भीक होकर सत्य को समाज के सामने लाना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती ललिता शर्मा ने सभी उपस्थितों का धन्यवाद ज्ञापित किया। संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं विश्व संवाद केंद्र सोनीपत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।