सेब खरीदारी के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
गोहाना, 15 मई : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम ने सेब खरीदारी के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी शुभम पुत्र परशुराम निवासी न्यू सब्जी मंडी जिला जींद का रहने वाला है l
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 13 अगस्त 2024 को गुलाब पुत्र हरिराम निवासी गाँव रामगढ जिला सोनीपत नें थाना शहर गोहाना में शिकायत दी कि मेरी नई सब्जी मण्डी गोहाना में फ्रुट की दूकान थी। हम शुभम से सेब मांगते थे और रूपये ऑनलाईन उसके खाते में जमा करवा देते थे। हमने उससे सेब मंगवाने के लिए दिनांक 29 मई, 20 सितम्बर व 26 सितम्बर 2023 को उसके खाते में 3,00,000/- रूपये जमा करवाये थे और मैने 3,00,000/- रूपये का गता भेजा था और उसने कश्मीर से सेब खरीदने के लिए मुझसे किसानो को 4,00,000/- रूपये दिलवाये थे और 4,50,000/- रूपये नकद लिए थे। जो कि शुभम ने मुझसे कुल राशि 14,50,000/ रूपये ठगी की है। अब जब मै दोषी से रूपये की मांग करता हुँ तो मुझको जाने से मारने की धमकी देता है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था l
थाना शहर गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक दिनेश ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी शुभम पुत्र परशुराम निवासी न्यू सब्जी मंडी जिला जींद को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।



