ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सैनिकों के शौर्य को समर्पित सोनीपत मे आयोजित की गई भव्य तिरंगा यात्रा
भारत माता की जय और वीर सैनिकों की जय के नारों से गूंज उठा पूरा शहर
सोनीपत, 15 मई। ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता और भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस व पराक्रम के सम्मान में गुरुवार को सोनीपत में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में युवाओं, परिवारों, सामाजिक संगठनों व गणमान्य नागरिकों ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया।
यात्रा की शुरुआत सुभाष चौक से हुई, जहां भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, विधानसभा डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्णलाल मिढ़ा सहित सभी प्रमुख नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को दिखाई भारत की नई ताकत- सतीश पूनिया
भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने यह सिद्ध कर दिया कि अब कोई भी आक्रामक हरकत देश की सीमा तक नहीं पहुंच सकती। हमारी सेना ने दुश्मन के घर में घुसकर आतंकियों का सफाया किया और यह हमारी सैन्य ताकत का अद्भुत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आज हम सब यह संकल्प लें कि हम देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के मनोबल को हमेशा ऊंचा बनाए रखेंगे।
पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त – मोहनलाल बड़ौली
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य और अभूतपूर्व ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का बखान करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई नापाक हरकतों को भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और भारतीय सेना के इस पराक्रम को पूरी दुनिया ने देखा। हमारी सेना की जबरदस्त कार्रवाई से पाकिस्तान थर्र थर्र कांप उठा, भारतीय सेना के इस जवाब को पाकिस्तान सदियों तक याद रखेगा। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पूरी दुनिया ने भारतीय सेना के साहस और उसकी ताकत को देखा, किस तरह से पाकिस्तान के ड्रोन, मिसाइल को हवा में ही भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया। श्री बडौली ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, भारतीय सशस्त्र बलों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये यात्रा हमारे सैनिकों के साहस को बढ़ाने के लिए निकाली जा रही है और इसमें हर भारतीय को गर्व महसूस करते हुए इसमें भाग लेना चाहिए।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेना ने दिया करारा जवाब- डॉ. अरविंद शर्मा
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व में तीनों सेनाओं को खुली छूट दी गई, जिसके परिणामस्वरूप सेना ने मानवता के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए केवल आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया। यह अभियान भारतीय सैन्य रणनीति, अनुशासन और नैतिकता का उत्कृष्ट उदाहरण बन गया है।
तिरंगा हमारी अस्मिता और आत्मबल का प्रतीक- डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्णलाल मिढ़ा
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्णलाल मिढ़ा ने कहा कि तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता, आत्मबल और स्वतंत्रता का प्रतीक है। ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है कि हमारी सेनाएं हर आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं और राष्ट्रहित सर्वोपरि है।
तिरंगा यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग भारत माता की जय और वीर सैनिकों की जय के नारों के साथ देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आए। तिरंगा यात्रा के दौरान डॉ० भीमराव अंबेडकर व कैप्टन विक्रम बत्रा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:-
इस मौके पर राई से विधायक कृष्णा गहलावत, सोनीपत से विधायक निखिल मदान, खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा, गन्नौर विधायक देवेन्द्र कादियान, पूर्व मंत्री कविता जैन, नगर निगम के मेयर राजीव जैन, पूर्व विधायक अनिल ठक्कर, सोनीपत जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, गोहाना जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र मलिक, देवेन्द्र कौशिक, माईराम कौशिक, ललित बत्रा, आजाद नेहरा, योगेश्वर दत्त, रविन्द्र दिलावर, तरूण देवीदास, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी, खरखौदा नगर पालिका चेयरमैन रवि इंदौरा, स्वामी दयानंद सरस्वति, निशांत छोक्कर, नवीन मंगला, कुलदीप नांगल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।