भाजपा जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने तिरंगा यात्रा के लिए लगाई ड्यूटियां
गोहाना, 14 मई : सोमवार को जिला गोहाना भाजपा की बैठक शहर के सिंचाई विश्राम गृह में संपन्न हुई। जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने 15 मई की सोनीपत और 17 मई की जिला गोहाना के लिए प्रस्तावित तिरंगा यात्रा के लिए ड्यूटियां निर्धारित की। 17 मई को जिला गोहाना की तिरंगा यात्रा के लिए भाजपा से बरोदा हलका के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान को यात्रा का जिला संयोजक नियुक्त किया गया। सह संयोजक की जिम्मेदारी भाजपा नेता राजू विरमानी, ओमवीर वत्स, अरुण निनाणिया को दी गई है। यह तिरंगा यात्रा हमारी बहादुर सेना के सम्मान में निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा 17 मई को सुबह 9 बजे गोहाना शहर के कालेज मोड़ से शुरु होकर बरोदा रोड़ सिविल हॉस्पिटल समता चौंक डॉ भीमराव अंबेडकर चौंक मेन बाजार शहीद चौंक भगत सिंह चौंक से होकर समापन छोटूराम चौंक पर होगा।
संयोजक प्रदीप सांगवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर फैसले के साथ पूरा राष्ट्र है। इस मौके पर भलेराम नरवाल, पहलवान योगेश्वरदत्त, विपिन गोयल, रीना शर्मा, नरेंद्र गहलावत, महेंद्र चिड़ाना, राजू पटवा, जगबीर जैन, अरुण बड़ोक, डॉ.राममेहर राठी, भूपेंद्र मुदगिल, राजेश शर्मा, जस्सी खुराना, सूरत सिंह, संजय दहिया, विक्रम, शेर सिंह बेडवाल, अंजलि देवी, जसबीर आदि उपस्थित रहे।