रा० व० मा० विद्यालय गंगाना ने मास्टर राजेश लठवाल चिड़ाना का गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर किया स्वागत एवं सम्मान
गोहाना, 14 मई : गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने की खुशी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगाना में प्रधानाचार्य श्री रामतीर्थ हुड्डा, समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा यहां सेवारत जेबीटी मास्टर राजेश लठवाल चिड़ाना का स्वागत एवं सम्मान किया गया। पिछले वर्ष शहीद भगत सिंह जयन्ती के अवसर पर ब्राइट स्कॉलर स्कूल, सोनीपत में 1183 युवाओं ने रक्तदान किया था और उनके रक्त से शहीद भगत सिंह के 8×5 फीट के दो पोर्ट्रेटों को रंगकर वर्ल्ड-रिकॉर्ड बनाया गया था। यह कार्यक्रम शहीद भगत सिंह के पौत्र और शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के राष्ट्रीय-अध्यक्ष माननीय श्री यादवेन्द्र सिंह सन्धू जी की अगुवाई में शहीद भगत सिंह ब्रिगेड द्वारा आयोजित किया गया था।
इसमें शहीद भगत सिंह ब्रिगेड गोहाना अध्यक्ष मास्टर राजेश लठवाल चिड़ाना एवं उनकी टीम भी बढ़-चढ़कर शामिल हुई थी। अब इसके लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड-रिकॉर्ड की ओर से प्रमाण-पत्र जारी किए गए हैं। स्वयं श्री यादवेन्द्र सिंह सन्धू ने अपने हाथों से मास्टर राजेश लठवाल चिड़ाना को वर्ल्ड-रिकॉर्ड प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है और इस खबर से उनके कार्यस्थल पर खुशी की लहर दौड़ गई।
आज उनके विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य श्री रामतीर्थ हुड्डा, स्टाफ सदस्यों सुरेन्द्र, दिनेश, ज्योति, रामभगत, राजेश ड्रांइग, सुमिता, रवि, सोहन, गुलशन, कुलदीप, विरेन्द्र, मनोज, सुरेश, हरिकिशन एवं समस्त विद्यार्थियों ने स्वागत एवं सम्मान किया।