लायंस क्लब गोहाना सिटी और गोहाना केमिस्ट एसोसिएशन ने सयुंक्त रूप से यू.पी.एस.सी. की सिविल सर्विस परीक्षा में 219 वां रैंक हासिल करने वाली प्रिया को किया सम्मानित
प्रिया सिवाच अपने मामा और परिवार के साथ ठसका गांव में स्थित श्री नंदलाला गौधाम गौशाला में पहुंचीं, गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया। गौमाता को अपने हाथ से हरा चारा और गुड़ खिलाया
गोहाना, 13 मई : लायंस क्लब-गोहाना सिटी और गोहाना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने यू.पी.एस.सी. की सिविल सर्विस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 219 हासिल करने वाली घड़वाल गांव की बेटी प्रिया सिवाच को गोहाना शहर में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में सम्मानित किया गया।
प्रिया सिवाच सबसे पहले अपने मामा और परिवार के साथ ठसका गांव में स्थित श्री नंदलाला गौधाम गौशाला में पहुंचीं जहां उन्होंने गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रिया सिवाच ने ठसका गांव की गौशाला में गौमाता को अपने हाथ से हरा चारा और गुड़ खिलाया। उन्होंने सात प्रकार के अनाज के रूप में सतनजे का तुलादान भी किया।
लायंस क्लब-गोहाना सिटी और गोहाना केमिस्ट एसोसिएशन ने प्रिया सिवाच को पुरानी अनाज मंडी में डॉ एस एन गुप्ता के आवास पर सम्मानित किया। अध्यक्ष संजय मंगल, सचिव प्रवीण मित्तल के साथ डॉ. एस. एन. गुप्ता, डॉ. राजेश गोयल, अनिल गोयल, सुमेर जैन, प्रदीप जैन, विकास सैनी, सुमित मित्तल और सुनील गर्ग ने 219 वीं रेंक के लिए प्रिया सिवाच को बधाई दी। साथ ही प्रिया सिवाच को लायंस क्लब गोहाना सिटी का मानद सदस्य बनाया |
गोहाना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता इस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चहल ने की। डॉ. एस. एन. गुप्ता, हरि प्रकाश गुप्ता, राकेश गुंबर, मनीष गोयल और दीपक अरोड़ा ने कहा कि अपनी बेटी प्रिया सिवाच की शानदार कामयाबी पर पूरे गोहाना को उन पर गर्व है।
आप इस खबर की वीडियो हमारे फेसबुक पेज पर “खबर अब तक” न्यूज़ चैनल पर देख सकते हैं |