गीता विद्या मंदिर गोहाना की 10वीं के छात्र अंशुल ने 98.4 ℅ एवं 12वीं की छात्रा अंशिका ने 95.8 ℅ अंकों के साथ किया टाॅप

गोहाना, 13 मई : गीता विद्या मंदिर गोहाना के विद्यार्थियों ने 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 127 विद्यार्थी शामिल हुए जिनमें से कुल 49 बच्चे मेरिट में रहे।
विज्ञान-संकाय में अंशिका 95.8℅ अंकों के साथ प्रथम , रिया 94.8 ℅ अंकों के साथ द्वितीय एवं छाया 94.2℅ अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। वाणिज्य-संकाय में रितिका 95.6℅ अंकों के साथ प्रथम व पूर्वा 94℅ अंकों के साथ द्वितीय और उमा 92.8℅ अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही।
कला-संकाय से मनीषा 93.8℅ अंकों के साथ प्रथम स्थान और रक्षिता 89.6℅ अंकों के साथ द्वितीय व अंकुश मोर 89.2℅ अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 200 विद्यार्थी शामिल हुए जिनमें से कुल 84 बच्चे मेरिट में रहे। अंशुल 98.4℅ अंकांे के साथ प्रथम स्थान, नीशू 97℅ अंकों के साथ द्वितीय व लक्ष्य 96.6℅ अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही।
संगीत विषय में 4 , आईपी में 5,आईटी में 3 व गणित में एक विद्यार्थी ने सौ में से सौ अंक प्राप्त किए हैं।
विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी कुमार ने सभी 85 %से अधिक अंक प्राप्त करने विद्यार्थियों को अभिभावकों के साथ बधाई हेतु आमंत्रित किया।
विद्यालय के प्रबंध समिति से अध्यक्ष एडवोकेट तिलकराज रेहल्न, प्रबंधक डाॅ. मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉक्टर मुकेश, सदस्य कमलेश भाटिया एवं पूजा सैनी के साथ वरिष्ठ आचार्य अमरनाथ यती, छात्र शाखा प्रभारी दीपक कपूर , छात्रा शाखा प्रभारी मन्नु दूहन, सीमा रानी, संदीप रोहिल्ला, किरण , मोहित जिंदल, देवेंद्र कुमार ,नवीन कुमार, वेद प्रकाश, कृष्णा दहिया, सतीश , रितेश , प्रदीप रोहिल्ला, , मीना यादव, सोनू, ,पूनम पन्नू आदि समस्त आचार्य भैया/बहनों ने टाॅपर बच्चों एवं उनके अभिभावकों को सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।