जे एल एन स्कूल गोहाना की 3 छात्राओं नें ज्योग्राफी में प्राप्त किए शत प्रतिशत अंक
गोहाना, 13 मई : आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा बारहवी की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया । बारहवीं के परीक्षा परिणाम में जवाहर लाल नेहरू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया । इस अवसर पर मैनेजर कृष्णा देवी, एम डी सुनील शर्मा एवम् प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा ने मेधावी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को फ़ोन कर बधाई दी ।
प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा के अनुसार 106 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया । 93 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक, 76 विद्यार्थियों ने 75 % से अधिक अंक, 40 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए।
आर्ट संकाय में प्रथम स्थान पर प्रिया सुपुत्री श्री राजेश ने 95.4%, द्वितीय स्थान पर रितु सुपुत्री मुनीराम 90.8 % और तृतीय स्थान पर अंशु सुपुत्र श्री जय भगवान 90.4%, विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर सूरज सुपुत्र उमेद सिंह 89.8%, द्वितीय स्थान पर शुभम सुपुत्र वजीर व वरुण सुपुत्र श्री विकास 88.8% और तृतीय स्थान पर नितिन सुपुत्र श्री संजीव 88.6%, कॉमर्स संकाय प्रथम स्थान पर वर्षा सुपुत्री सोनू 89.4% द्वितीय स्थान पर आशा सुपुत्री देवराज व तनु सुपुत्री प्रीतम 86.8% और तृतीय स्थान पर दीपांशु सुपुत्र गोविंद 86.2% के साथ रही ।
ज्योग्राफी में शत प्रतिशत अंक प्रिया सुपुत्री राजेश, तनेहा सुपुत्री श्री अजमेर और रितु सुपुत्री मुन्नी राम ने प्राप्त किए । इस अवसर पर उप प्राचार्य सूरत शर्मा, चिराग जैन, सोमवीर मलिक, यशपाल शर्मा, ललित गुप्ता और सुमित चहल मौजूद रहे ।