विदेश भेजने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी करने की घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
गोहाना, 13 मई : जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस टीम नें विदेश भेजने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी करने की घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी को प्रोड्क्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पंकज पुत्र सेवासिंह निवासी आनंद विहार, करनाल का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गत 14 दिसम्बर 2023 को जिला सोनीपत निवासी एक महिला ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी कि रोहित पुत्र जय प्रकाश निवासी छोटूराम कालोनी, सोनीपत हमारे घर पर आया और हमें आकर बोलता है मैं आपके पति को अमेरिका भिजवा देता हूं तो हमारी उसके साथ 25,00,000 रुपये मे बात हो गयी है जिसमें अमेरिका तक पहुंचाने की पुरी जिम्मेवारी रोहित की थी तो रोहित ने हमें कहा कि पासपोर्ट के साथ 10,00,000 रुपये एंड़वांस के तौर पर लुंगा तो हम सहमत हो गये हमने उससे कहा कि 10,00,000 रुपये इस समय हमारे पास नही है 4,00,000 रुपये दे देते है तो रोहित ने कहा कि ठीक है और यह कहकर रोहित ने कुल 400,000 रुपये रविन्द्र पुत्र बलवान निवासी करनाल के खाता मे ड़लवा दिये। फिर उसके बाद रोहित ने मुकेश को दिल्ली बुला लिया व दिल्ली बुलाने के बाद कहने लगा की कुछ पैसे औऱ दो फिर हमने रोहित के खाता में 3,00,000 रुपये ड़लवाये फिर उन्होने मुकेश को दुबई भेज दिया मुकेश वहां तीन महिने रहा फिर उन्होनें और पैसे मांगे की मुकेश की आगे की टिकल बनवानी है तो हमने रोहित को 4,00,000 रुपये नगद दिये। तो उन्होनें उसे दुबई से कम्बोड़िया भेज दिया कम्बोड़िया ले जाने मे पंकज निवासी करनाल उसके साथ था फिर मुकेश ने हमारे पास फोन किया कि मेरे को पंकज कम्बोड़िया छोड़कर भाग गया फिर हमने मुकेश को घर बुला लिया और उसके बाद हमनें उपरोक्त दोषियों को कहा कि या तो हमारे पैसे वापिस कर दो या मेरे पति को अमेरिका भेज दो तो उपरोक्त दोषियों ने कहा कि कुछ समय बाद अमेरिका भेज देंगे तो मुकेश को दिल्ली बुलाकर नकली वीजा व नकली टिकट दे दी , तो हमने 2,50,000 रुपये और दे दिये फिर उन्होनें उसे मुम्बई भेज दिया जहां पर उसे एक सप्ताह रखा तो उन्होनें हमसे 2,00,000 रुपये मांगे तो हमने उसे 2,00,000 और दे दिये व उसके बाद न तो उपरोक्त दोषियों ने मेरे पति को अमेरिका पहुंचाया व न हमारे पैसे वापिस दिये। इस घटना का भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसंधान टीम नें घटना में संलिप्त दो आरोपियों रविन्द्र पुत्र बलवान व रोहित पुत्र जयप्रकाश को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए सहायक उप निरीक्षक रामबीर ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी पंकज पुत्र सेवासिंह निवासी आनंद विहार, करनाल को प्रोड्क्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को रिमाण्ड अवधि के बाद न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।



