गोहाना मे ईशापुर खेड़ी गांव के अजय की कार में सवार होकर आए तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियां मारकर कर, कर दी हत्या
गोहाना, 13 मई : गोहाना के पुराने बस स्टैंड छोटू राम चौक के नजदीक कन्या स्कूल के पास एक युवक की सरेआम गोलियां मारकर सोमवार को बदमाशों ने हत्या कर दी। युवक किसी काम से बस स्टैंड की तरफ आया था। जब वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी की तरफ जाने लगा तभी हुंडई वरना कार में आए तीन हमलावरों ने गोलियां चला दीं। सिर में गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिस युवक की हत्या की गई है उसका भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पुलिस कई पहलूओं पर जांच कर रही है।
मूलरूप से गांव ईसापुर खेड़ी हॉल गोहाना का किसान कॉलोनी निवासी अजय सोमवार शाम को स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर पुराने बस स्टैंड की तरफ आया था। वह गाड़ी को कन्या स्कूल के पास गाड़ी खड़ी कर चला गया। कुछ देर बाद जब वह गाड़ी की तरफ जाने लगा तो उसी दौरान वरना कार सवार तीन युवक वहां पर पहुंचे। कार से उतरे दो युवकों ने अजय पर फायरिंग कर दी। गोली चलते ही अजय भागने लगा लेकिन हमलावरों ने उसके सिर व गर्दन के पास गोली मार दी जिससे वह वहीं गिर गया।
इसके बाद हमलावर कार में सवार होकर मौके से भाग गए। अजय को नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही डीसीपी भारती डबास, एसीपी निधि नैन व थाना प्रभारी सबल सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी। हमले का शिकार हुए युवक अजय का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उस पर हत्या समेत सात केस दर्ज हैं। वह करीब तीन साल पहले जमानत पर आया था। डीसीपी भारती डबास ने बताया युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। परिजनों के बयान दर्ज कर मामला दर्ज किया जाएगा। मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को राउंडअप भी किया है।
आप इस खबर की विडिओ हमारे फेसबुक पेज पर “खबर अब तक” पर देख सकते हैं इस link पर click करके
https://www.facebook.com/share/19ZFRLESYt/?mibextid=qi2Omg



