Breaking NewsChandigarhPoliticsSocialनशा मुक्ति अभियानहरियाणा सरकार

राज्य सरकार ग्राम पंचायतों के लिए पेवर ब्लॉक की इंटरलोकिंग के रेफरेंस रेट को बढ़ाने पर गंभीरता से कर रही विचार- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

सरकार ने अक्टूबर, 2024 से अप्रैल, 2025 तक प्रदेश की ग्राम पंचायतो में विकास कार्यों के लिए 1871 करोड़ रूपये किये जारी

देश व प्रदेश में विकास के नए आयाम किए जा रहे है स्थापित

हमें प्रदेश को करना है नशा मुक्त, सभी लोगों की भागीदारी का होना जरूरी

मुख्यमंत्री से प्रदेश के विभिन्न समाज के पदाधिकारियों ने की मुलाकात

चण्डीगढ़ 12 मई। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ग्राम पंचायतों में 60 व 90 एमएम पेवर ब्लॉक की इंटरलोकिंग के रेफरेंस रेट को बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। सरकार द्वारा अक्टूबर, 2024 से अप्रैल, 2025 तक प्रदेश की ग्राम पंचायतो में विकास कार्यों के लिए 1871 करोड़ रूपये जारी किये गए।

मुख्यमंत्री ने यह बात आज संत कबीर कुटीर, चण्डीगढ़ में डबवाली हल्का से आए विभिन्न सरपंचों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पंचायतों में विकास कार्यो के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले 6 महिनें में डबवाली हल्का की 21 पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के तहत 14.10 करोड रूपये की राशि जारी की गई। उन्होंने सरपंचो से आहवान किया कि गांवों में होने वाले विकास कार्यो में गुणवता सुनिश्चित की जाए।

इसके उपरांत ऐलनाबाद शहर के विभिन्न पार्षदों ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर शहर में विभिन्न विकास कार्य करवाने के लिए उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर पार्षदों ने नागरिक अस्पताल को अपग्रेड करने, एसटीपी प्लांट की क्षमता बढ़ाने, खेल स्टेडियम का निर्माण और शहर के पास से गुजरने वाली नहर के साथ-साथ सड़क बनाने का अनुरोध भी किया। इस पर मुख्यमंत्री ने अश्वासन दिया कि इन कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर करावाया जाएगा।

बैठक में मुख्यमंत्री ने पार्षदों से आहवान किया कि वे नशे के विरूद्व लड़ाई में सरकार का सहयोग करे और प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए और लोगों को यह भी बताया जाए कि यदि उनके आस-पास नशा बिकता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। इसके अलावा, कोई भी नागरिक उन्हें भी नशाखोरी से सम्बंधित सूचना दे सकता है। उन्होंने कहा कि हमें प्रदेश को नशा मुक्त करना है। इसमें सभी लोगों की भागीदारी का होना जरूरी है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

इसके उपरांत प्रदेशभर से आए सैन समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। उन्होंने सैन समाज के उत्थान के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यो के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 दिसम्बर, 2023 को जींद में आयोजित संत श्री शिरोमणी सैन जी महाराज की जयंति के अवसर पर सैन समाज के लिए की गई सभी घोषणाओं को एक-एक कर लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षो में देश व प्रदेश गति से बदल रहा है और विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। हम सभी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के लोगों के सम्मान में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। अगर किसी भी व्यक्ति की कोई समस्या है तो संत कबीर कुटीर के द्वार हमेशा खुले हैैै। कोई भी आकर अपनी बात रख सकता है। इस अवसर पर सैन समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगों को रखा। जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मांगों को पूरा किया जाएगा। इस दौरान लोधी समाज के पदाधिकारियोें ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा। जिस पर मुख्यमंत्री ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अपूर्व कुमार सिंह, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग प्रधान सचिव श्री डी. सुरेश, शहरी स्थानीय निकाय विभाग आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग व विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button