Breaking NewsGohanaPoliticsबीजेपी

पाकिस्तान को हमारी सेना ने उसके ही घर में घुसकर सिखाया सबक : प्रदीप सांगवान

गोहाना, 11 मई : बरोदा हलका से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रदीप सांगवान ने अपने गोहाना स्थित कार्यालय पर जनसमस्याएं सुनते हुए कहा कि हमारी सेना विश्व की श्रेष्ठतम सेना है। देश को हमारी सेना पर गर्व है। हमारी सेना ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर सबक सिखाने का काम किया है। आतंकियों के आकाओं को घुटनों के बल चलाने का काम कर दिया। हमारा रक्षा तंत्र अभेद्य होने के कारण राष्ट्र को कोई जान माल नुकसान नहीं हुआ। पाकिस्तान द्वारा युद्ध विराम की घोषणा की पहल करना हमारी सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूझबूझ की जीत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में राष्ट्र सुरक्षित है। पूरा राष्ट्र सरकार के साथ है। इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता भलेराम नरवाल, डॉ.राममेहर राठी, जितेन्द्र शर्मा, अजीत सांगवान, ओमवीर वत्स, इंद्रपाल, संदीप जांगड़ा, मुकेश शर्मा, भीम सरपंच गंगाना, रामनिवास सांगवान, राजमल मलिक, जगदीप सांगवान, सरपंच देवेन्द्र मोर, राकेश बगड़ी आदि उपस्थित रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button