भैंसवाल गांव निवासी आपराधिक रिकार्ड के युवक ने फर्जी पते पर बनवाया पासपोर्ट, विदेश भागने का शक ; एसटीएफ ने कराया मामला दर्ज

गोहाना, 11 मई : गोहाना में स्पेशल टास्क फोर्स ने गांव भैंसवाल के युवक पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने का आरोप लगाकर पुलिस को शिकायत दी है। सदर थाना गोहाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक का पहले आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
एसटीएफ में नियुक्त उपनिरीक्षक ने सदर थाना गोहाना पुलिस को बताया कि सूचना मिली है कि गांव भैंसवाल निवासी अमित ने अपना मूल पता छिपाकर दिल्ली के फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाया है। उसका पहले आपराधिक रिकार्ड रहा है।
आरोपी अमित ने खुद को अंकित पुत्र दीपक, माता का नाम कमला दर्शाया है। उसने दिल्ली में मयूर विहार फेज-3 गांव दल्लूपुरा के पते पर अपना पासपोर्ट बनवाया है। फर्जी कागजात पर उसका पासपोर्ट 7 जून, 2024 को जारी किया गया था। अधिकारी ने आशंका जताई है कि युवक देश छोड़कर विदेश भागने की फिराक में है।
एसटीएफ अधिकारी ने थाना सदर गोहाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पासपोर्ट को जब्त कर उसकी जांच की मांग की गई है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।



