कैबिनेट मंत्री ने जनसमस्याएं सुनकर दिए समाधान के निर्देश
गोहाना, 11 मई। सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने रविवार शाम को सिंचाई विश्राम गृह में आमजन की समस्याएं सुनी व मौके पर ही उनके निदान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
रविवार दोपहर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गोहाना में आधा दर्जन सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने उपरांत शाम को सिंचाई विश्राम गृह परिसर में आमजन की समस्याएं सुनी। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने आमजन द्वारा रखी गई समस्याओं के निवारण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर निदान के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय समय के दौरान आने वाले नागरिकों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनेंगे तो उनका तुरंत ही समाधान हो जाएगा, इससे लोगों को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगें। कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी 30 मई को रोहतक के पहरावर में राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। वहीं प्रदेश के कोने-कोने से आमजन अपनी भागीदारी करेंगे।