मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना मे संलिप्त दो आरोपियों को चोरीशुदा मोटरसाईकिल सहित किया गिरफ्तार, न्यायालय मे पेश कर भेजे जेल
गोहाना, 10 मई : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना मे संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बलराज पुत्र हरिराम व आशिष पुत्र कृष्ण दोनों निवासी गांव जागसी जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनाँक 4 मई 2025 को सागर पुत्र अशोक कुमार निवासी आदर्श नगर गोहाना, जिला सोनीपत ने थाना शहर गोहाना मे शिकायत दी कि मैनें अपनी बिजली की दुकान आदर्श नगर में सत्यानन्द पब्लिक स्कूल गोहाना के नजदीक बनाई हुई है। दिनांक 03 मई 2025 को रात के तकरीबन 10 बजे मैनें अपनी दुकान के आगे मेरी मोटरसाईकिल खड़ी की हुई थी। मैनें रात के तकरीबन 11.00 बजे मेरी मोटरसाईकिल देखी तो मेरी मोटरसाईकिल खड़ी नही मिली। मैनें मेरी मोटर साईकल को इधर उधर जाकर तलाश किया जो मेरी मोटर साईकल का कोई पता नहीं चला। जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया l
थाना शहर गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही धीरज ने घटना में संलिप्त दो आरोपियों बलराज पुत्र हरिराम व आशिष पुत्र कृष्ण दोनों निवासी गांव जागसी जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है।



