वेलकम फाउंडेशन की अपील : भारत-पाकिस्तान युद्ध शुरू होने पर आपात स्थिति मे रक्तदान के लिए तैयार रहें युवा
अनिल जिंदल, गोहाना, 10 मई : भारत-पाकिस्तान युद्ध जैसी आपातकालीन स्थितियों में रक्त की मांग बढ़ सकती है। ऐसे में वेलकम फाउंडेशन ने रक्तदान के लिए तैयार रहने की युवाओं से अपील की है। फाउंडेशन साल 2017 से वर्तमान तक 153 रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन कर चुकी है। गोहाना की जानी-मानी संस्था वेलकम फाउंडेशन ने भारत पाकिस्तान युद्ध की स्थिति को भांपते हुए नजदीकी रोहतक और खानपुर पी जी आईं मेडिकलों की मांग पर स्थानीय युवाओं से आपात रक्तदान हेतु संपर्क साधना शुरू कर दिया है।
फाउंडेशन की तैयारियां : इस बारे में वेलकम फाउंडेशन ने रक्तदान के लिए पूरी तैयारी कर ली है और युवा रक्तदाताओं से अपील की है कि वे आगे आएं और रक्तदान करें। संस्था के पर्यवेक्षक रामपाल दहिया के मार्गदर्शन में आयोजित बैठक में सभी तैयारियों का जायजा लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि फाउंडेशन के पदाधिकारी और सदस्य रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए फोन कॉल के अलावा व्यक्तिगत संपर्क भी करेंगे।
फाउंडेशन के अध्यक्ष के सी शर्मा ने बताया कि रक्तदान एक महत्वपूर्ण और मानवीय कार्य है जो कई जिंदगियों को बचाने में मदद कर सकता है। वेलकम फाउंडेशन का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें और जरूरतमंदों की मदद करें।
युवाओं से विशेष अनुरोध :- के सी शर्मा ने युवाओं से विशेष रूप अनुरोध किया कि अभी कुछ समय के लिए रक्तदान न करके आपात स्थिति के लिए बचा की रखें क्योंकि एक बार रक्तदान करने के बाद आप दोबारा 90 दिन तक रक्तदान नहीं कर सकते।
अधिक से अधिक युवा इस आपात स्थिति में सहयोग करने के लिए हमें व्हाट्सएप नंबर 9315506445 अथवा infowelcomefoundation@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। हम आपके सहयोग की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
इस बैठक में के सी शर्मा, ज्ञानेंद्र रोहिल्ला, आशीष भनवाला, रामपाल दहिया, जयवीर कौशिक, इंद्रजीत गोयल, जितेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।