नगर परिषद गोहाना 2.75 करोड़ रुपए से करवाएगी 77 हजार टन कूड़े का निस्तारण
गोहाना, 9 मई : नगर परिषद गोहाना के ठसका गांव में स्थित डंपयार्ड में 77 हजार टन कूड़े का निस्तारण आधुनिक मशीन से होगा। इस निस्तारण पर 2.75 करोड़ रुपए खर्च होंगे। शुक्रवार को डंपयार्ड पर कूड़े के निस्तारण का शुभारंभ नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने किया।
निस्तारण का शुभारंभ नगर परिषद की वाइस चेयरपर्सन राजबाला मलिक और नगर पार्षद जगदीश राय मदीना की मौजूदगी में हुआ। चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने कहा कि 77 हजार टन कूड़े का निस्तारण करते हुए आधुनिक मशीन से छंटाई होगी जिसमें मिट्टी को पूरी तरह से साफ करते हुए कूड़े को अलग किया जाएगा। प्रति मीट्रिक टन निस्तारण पर 360 रुपए का व्यय होगा।
चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने कहा कि यह कदम पी. एम. नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की प्रेरणा से सम्भव हो पाया। उन्होंने सी. एम. नायब सिंह सैनी के प्रति भी आभार व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में गोहाना शहर का चहुंमुखी विकास हो रहा है।
इस अवसर पर सेनेटरी इंस्पेक्टर दुर्गा देवी, जे.ई. सचिन और ठेकेदार राज कुमार के साथ गगनदीप, रणबीर, सतीश, बलजीत, कर्मबीर, सुशीला, तमन्ना, रचना, धीरज, नीरज, सोनू, सुभाष, मनीष, संदीप, रिंकू, राजेश, विकास, दीपक आदि भी मौजूद रहे।