गोहाना के राजेश लठवाल का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज
दादा शहीद भगत सिंह आज जिन्दा होते तो आतंकवाद को जड़ से खत्म करने में सक्रिय होते" - यादवेन्द्र सिंह सन्धू,
गोहाना, 9 मई : सोनीपत के ब्राईट स्कॉलर स्कूल में ‘शहीद भगत सिंह से दोस्ती’ कार्यक्रम के अभिवादन समारोह में मुख्य-अतिथि के रूप में आए शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी के पौत्र और शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के राष्ट्रीय-अध्यक्ष माननीय श्री यादवेन्द्र सिंह संधू जी ने युवा छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह का मैं अकेला वारिस नहीं हूं; हम सब उनके वारिस हैं और आज के मौजूदा हालात में दादा शहीद भगत सिंह जिन्दा होते तो वह भी आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सक्रिय होते। उन्होंने युवा छात्र-छात्राओं से देशभक्ति और राष्ट्र सेवा को अपने चरित्र में विकसित करने के लिए शहीद भगत सिंह ब्रिगेड में शामिल होने का भी आह्वान किया।
‘शहीद भगत सिंह से दोस्ती’ कार्यक्रम के तहत पिछले साल कई हजार युवाओं के रक्त से शहीद भगत सिंह के आठ-आठ फीट के दो चित्र बनाए गए थे और वर्ल्ड-रिकॉर्ड बनाया था।
इसी कड़ी में गोहाना तहसील के गांव चिड़ाना से मास्टर राजेश लठवाल का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बतौर संचालक दर्ज किया और मुख्य अतिथि श्री यादवेन्द्र सिंह सन्धू जी ने उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। राजेश लठवाल शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के गोहाना अध्यक्ष हैं, गांव गंगाना के सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं और पिछले छह वर्षों से बस-स्टैंड, गोहाना में दैनिक लंगर रोटीबैंक कपड़ाबैंक’ का सफल संचालन करते हैं, जिसका उद्घाटन श्री यादवेन्द्र सिंह सन्धू जी ने शहीदी-दिवस 23 मार्च 2019 को किया था। मौके पर समाजसेवी ललित पंवार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप खत्री, गायक सुभाष फौजी, इरशाद कुरैशी, जीतू पहलवान जागसी, विजय देशवाल, यशपाल आर्य, नीरज देशवाल, सिकन्दर मोहाना, आनन्द फौगाट, पवन फौगाट, विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।