जवाहरलाल नेहरू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया मातृ दिवस
भारत मां के सेवा में समर्पित वीर सैनिकों पर गर्व हैं और उनकी माताओ को प्रणाम - डॉ सचिन शर्मा
गोहाना, 9 मई : आज गोहाना के गुढ़ा रोड स्थित जवाहरलाल नेहरू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मातृ दिवस को बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा एवं एम सुनील शर्मा ने की । मदर्स डे पर प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के साथ जमकर डांस किया । विद्यालय के अति होनहार तथा नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्यारी प्यारी पंक्तियों के माध्यम से कविताएं प्रस्तुत करते हुए मां की ममता तथा महत्व का गुणगान किया |
जूनियर और सीनियर वर्ग में मां को समर्पित और अपनी श्रद्धा को दर्शाने के लिए पेंटिंग, कार्ड मेकिंग एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । निर्णायक मण्डल में वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा और प्राध्यापिका राधिका रहीं। विद्यार्थियों की प्रतिभा को देखते हुए निर्णायक मंडल द्वारा प्रत्येक कक्षा से कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रथम और द्वितीय स्थान पर कक्षा तृतीय से सीरत,अयान और नैंसी कक्षा चतुर्थ से समर्थ, ललित और तृप्ति, कक्षा पंचम से भूमिका, वंशिका तथा इशिका विजेता रही ।
छठी कक्षा से आकांक्षी, माही, सातवीं कक्षा से सोनाक्षी, अक्षिता, आठवीं से हर्षित, शिवानी, नौवीं कक्षा से साहिल, अस्मिता, दसवीं से अनुज, छवि, ग्यारहवीं से कशिश, खुशबू, सपना तथा बारहवीं से नितिन और प्रिय रहीं ।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा ने कहा की भारत मां के सेवा में समर्पित वीर सैनिकों पर हमें गर्व हैं और उनकी जननी माताओं को भी प्रणाम करते हैं जिन्होंने ऐसे पराक्रमी बेटे और बेटियों को जन्म दिया जो आज देश की रक्षा के साथ साथ विश्व में देश का नाम रोशन कर रहे है।
एम डी सुनील शर्मा ने मां की ममता एवं महिमा पर प्रकाश डालते हुए आह्वान किया कि हम सभी को अपनी मां के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान अंतिम सांस तक बनाए रखना चाहिए क्योंकि इस ब्रह्मांड में मां का स्थान कोई दूसरा व्यक्ति ले ही नहीं सकता ! अतः हम सभी का कर्तव्य है कि हम मां के सम्मान को हमेशा ऊंचा बनाए रखें तथा हमेशा उनका आशीर्वाद लेते रहे |