जिला सोनीपत में हुई 4,18,124 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 1,21,600 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 1,73,226, एचडब्ल्यूसी द्वारा 9,09,42,और एफसीआई द्वारा 14,578 मीट्रिक टन गेहूं की गई खरीद
अब तक 31,076 किसान मंडियों में लेकर पहुंचे गेहूं, 2,425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हुई खरीद
अनिल जिंदल, सोनीपत, 09 मई। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि जिले की विभिन्न मंडियों में गेहूं की आवक व खरीद कार्य जारी है। गुरुवार देर सायं तक जिले की 24 मंडियों व खरीद केंद्रों में कुल 4,18,124,मीट्रिक टन गेहूं की आवक दर्ज की गई, जिसे विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदा गया।
उपायुक्त ने बताया कि इन 4,18,124,मीट्रिक टन गेहूं में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 1,21,600,मीट्रिक टन, हैफेड ने 1,73,226, मीट्रिक टन, हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ने 90,942,मीट्रिक टन, तथा फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) ने 14,578 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। इसके अतिरिक्त 17,778 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद आम उपभोक्ताओं द्वारा (कमर्शियल गेहूं) की गई है।
जिले की मंडियों में विभिन्न स्थानों पर हुई गेहूं की आवक इस प्रकार रही:
बरोदा: 5050, मीट्रिक टन
भैंसवाल: 6229, मीट्रिक टन
बिचपड़ी: 1,275 मीट्रिक टन
दातौली: 5,384 मीट्रिक टन
फरमाणा: 14,977,मीट्रिक टन
गन्नौर मण्डी: 33,054 मीट्रिक टन
गोहाना मण्डी: 1,39001 मीट्रिक टन
हुल्लाहेड़ी: 2,063, मीट्रिक टन
कासंडी: 11,150 मीट्रिक टन
कथूरा: 11,655, मीट्रिक टन
खानपुर: 9,412 मीट्रिक टन
खरखौदा मण्डी: 58,507, मीट्रिक टन
मोहाना: 12,515, मीट्रिक टन
मुण्डलाना: 9,184 मीट्रिक टन
मुरथल: 10,462, मीट्रिक टन
नाहरा: 8,790, मीट्रिक टन
पुगथला: 15,448, मीट्रिक टन
पुरखास: 8,420,मीट्रिक टन
रूखी: 12,686 मीट्रिक टन
सनपेड़ा: 10,213 मीट्रिक टन
सोनीपत मण्डी: 32,649 मीट्रिक टन
उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिले की मंडियों में 31,076 किसान अपनी फसल लेकर पहुंचे हैं, जिनसे 2,425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद की गई है।