अवैध हथियार तस्करी की एक पूर्व की घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर

अनिल जिंदल, गोहाना, 9 मई : जिले की क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम नें अवैध हथियार की एक पूर्व की घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अमन उर्फ़ सुखा पुत्र पवन निवासी मोहाना हाल आर्य नगर गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गत 06 फरवरी 2025 को थाना बरोदा की अनुंसधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक दलबीर अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गस्त पड़ताल जुराईम बिचपडी रोड गांव बुटाना पर मौजूद था कि बुटाना स्टेशन की तरफ से तीन लडके बिचपडी-बुटाना रोड की तरफ आते दिखाई दिये जिनको पुलिस टीम ने शक की बिनाह पर रुकने के लिये के लिये कहा जो तेज-तेज कदमो से कच्चे रास्ते से स्टेशन की तरफ जाने लगे जिनको पुलिस टीम ने भागकर काबू किया जिनमे से एक शख्स मौके का फायदा उठाकर भाग गया और दो शख्स को मौका पर काबू करके नाम पता पूछा तो एक शख्स ने अपना नाम रविन्द्र उर्फ बबलू पुत्र कर्ण निवासी गांव मोहाना जिला सोनीपत व दूसरे शख्स ने अपना नाम विकास उर्फ चन्दू पुत्र जयपाल निवासी वजीरपुरा जिला सोनीपत बतलाया। जो शक के आधार पर शख्स रविन्द्र की नियमानुसार तलाशी ली तो शख्स रविन्द्र की पहनी हुई पायजामी की जेब से एक देशी पिस्तौल 32 बोर व एक जिन्दा रौंद मिला व दूसरे शख्स विकास की नियमानुसार तलाशी ली तो विकास की पहनी हुई पैन्ट से एक देशी पिस्तौल 32 बोर व दो जिन्दा रौंद मिले थे। इस घटना का शस्त्र अधिनियम के तहत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसन्धान टीम ने अवैध हथियार की तस्करी की घटना में संलिप्त दो आरोपियों रविन्द्र उर्फ़ बबलू पुत्र कर्ण निवासी मोहाना जिला सोनीपत व विकास उर्फ़ चन्दू पुत्र जयपाल निवासी वजीरपुरा जिला सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए मुख्य सिपाही हरेंद्र ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी अमन उर्फ़ सुखा पुत्र पवन निवासी मोहाना हाल आर्य नगर गोहाना जिला सोनीपत को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।