समाधान शिविर में एस डी एम ने सुनीं जनता की शिकायतें, तुरंत समाधान करने के अधिकारियों को दिए निर्देश
गोहाना, 8 मई : गोहाना के सोनीपत रोड स्थित लघु सचिवालय में एस डी एम ने अपने कार्यालय में आई.ए.एस. अधिकारी और एस.डी.एम. अंजलि श्रोत्रिय ने सप्ताह मे दो दिन लगने वाले समाधान शिविर लगाया। उन्होंने इस शिविर में जनता की शिकायतें सुनीं तथा अधिकारियों को उनके समाधान का आदेश दिया। जनता को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं और जनकल्याण की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में कोई दिक्कत न हो, इस के लिए अंजलि श्रोत्रिय प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को अपने कार्यालय में समाधान शिविर लगाती हैं।
ताजा समाधान शिविर में ज्यादातर शिकायतें परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों और इंतकाल दर्ज न होने की आई | एस.डी.एम. ने उन शिकायतों को दूर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों में अक्षय कुमार, राजेश हुड्डा, रवींद्र मलिक, डॉ. भानु प्रताप, देवराज आदि मौजूद रहे।


