पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर हुई करवाई से देश में खुशी की लहर : बिजेंद्र मलिक
गोहाना, 8 मई : गोहाना जिला भाजपा के अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने गोहाना के सोनीपत रोड स्थित गोहाना भाजपा के जिला कार्यालय में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कहे अनुसार आतंकियों को उनके आकाओं के साथ मिट्टी में मिला दिया जाएगा, उसके तहत हुई करवाई जिसमें भारतीय सेना द्वारा राफेल से पीओ के में स्थित आतंकी ठिकानो को मिसायलों से उड़ा कर आतंकियों की रीढ़ की हड्डी तोड़ने का काम किया है। मलिक ने पार्टी कार्यालय में खुशी का इजहार करते हुए भारतीय सेना व प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि युद्धकाल में सरकार जो आदेश देगी हम सब उसका पालन करेंगे।
इस अवसर पर उनके साथ युवा मोर्चा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष सत्यवान दुभेटा, महेन्द्र चिड़ाना, जस्सी खुराना, भूपेंद्र मुदगिल, सुमित कक्कड़, आज़ाद जागसी, जितेंद्र भटाना, दीपक ज़ुंआ, विक्रम आदि मोज़ूद थे।