पुलिस उपायुक्त गोहाना ने गोहाना ज़ोन की सभी इ आर वी एस, ट्रैफिक पुलिस, पीसीआर व राइडर्स स्टाफ से करी बैठक, दिए उचित दिशा निर्देश
गोहाना, 8 मई : आज दिनाँक 08 मई 2025 को पुलिस आयुक्त सोनीपत श्रीमती नाज़नीन भसीन आईपीएस के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास की अध्यक्षता में प्रभारी ट्रैफिक गोहाना, पीसीआर, इ आर वी व राइडर पर कार्यरत सभी पुलिस कर्मचारियों की हाजरी में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
पुलिस उपायुक्त गोहाना श्रीमती भारती डबास ने गोष्ठी में सभी सदस्यों को ड्युटी के दौरान साफ-सूथरी वर्दी पहनने, शिफ्ट के दौरान निरंतर एवं प्रभावी ढंग से गश्त करने, आम जनता के साथ विनम्रतापूर्वक व्यवहार करने, शहर क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न ना होने देने, यातायात को सुचारु रूप से चलाने, आम जनता को ट्रैफिक के नियमों बारे जागरुक करने, आवारा किस्म के बाईक चालकों/संदिग्ध वाहन/व्यक्ति से गहनता से पूछताछ करने, इ आर वी द्वारा क्राइम इवेंट जनरेट करने, वायरलैस/वॉकी-टॉकी सैट को निरंतर चालू रखने, चिन्हित स्थानों पर निगरानी रखने व आमजन का सहयोग करने बारे निर्देशित किया गया।
इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त ने कहा कि गोहाना शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही शहर में लगने वाले जाम व दुकानों के सामने वाहनों की पार्किंग बारे भी विचार विमर्श किया व पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे समय-समय पर आमजन को जागरूक करें कि जब भी किसी व्यक्ति को कोई भी संदिग्ध वाहन/वस्तु/व्यक्ति के बारे में पता चलता है अथवा सूचना मिलती है तो तुरंत इस बारे में डायल 112 पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाना में सूचना दें।