AdministrationGohanaPatriotismSocialपुलिस प्रशासनहरियाणा सरकार
गोहाना की एस डी एम अंजलि श्रोत्रिय के नेतृत्व मे गोहाना मे मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

गोहाना, 7 मई : आज दिनांक 7/5/25 को गोहाना की एस डी एम अंजलि श्रोत्रिय ने अपने सोनीपत रोड स्थित मिनी सचिवालय में अपने कार्यालय में मॉक ड्रिल बारे प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की मिटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये | उसके पश्चात मॉक ड्रिल एस डी एम अंजलि श्रोत्रिय के नेतृत्व मे समय पर सफलता पूर्वक करवायी गयी और निर्देश दिये गये कि सायं 7.50 से 8.00 तक ब्लैक आऊट माक ड्रिल करवायी जायेगी सभी नियमों व आदेशो की पालना सुनिश्चत की जाये |
इस मोके पर डी सी पी भारती डबास, ए सी पी निधि, ए सी पी ऋषिकान्त नायब तहसीलदार अशोक कुमार, ई ओ निशा शर्मा, बी डी पी ओ परमजीत रंगां, डॉ. संजय कौशिक, फायर बिग्रेड से रमेश, ए एस आर आत्म प्रकाश, नगर परिषद सचिव पवित्र गुलिया आदि सम्बन्धित कर्मचारी छात्र व छात्राएं मौजूद रही।