नगर परिषद गोहाना की चेयर पर्सन रजनी विरमानी ने किया 95 लाख से बनने वाली सडक का शिलान्यास
गोहाना, 7 मई : आज नगर परिषद की चेयर पर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने गोहाना के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पुरानी सब्जी मंडी के निकट स्थित चंद्रशेखर पार्क के पास लगभग 95 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शुभारंभ किया गया। यह सड़क क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन व सुविधाजनक परिवहन प्रदान करेगी और वर्षों से लंबित मांग को पूरा करेगी। इस परियोजना का शिलान्यास इसी इलाके के बुजर्ग माननीय लखपत राय मल्होत्रा से नारियल फुड़वाकर कराया गया।
गोरतलब है नगर परिषद की चेयर पर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने गोहाना मे विकास की गंगा बहा रखी है | वह हर रोज किसी ना किसी विकास कार्य का शिलान्यास या शुभारम्भ करती दिखाई दे जाती हैं | उनके कार्यकाल मे समस्त गोहाना मे नालियों को बंद करके पाईप दबाने का कार्य, पार्क बनाने का कार्य, स्टेडियम बनाने का कार्य, रेलवे स्टेशन के सामने की गंदगी को खत्म करवाकर विशाल पार्क बनाने का कार्य, समाज के लोगों की मांग पर भव्य द्वार बनाने का कार्य, गोहाना की गलियों को पक्का करने का कार्य और सार्वजनिक शौचालय बनाने का कार्य | इसी कड़ी मे आज इस सडक का निर्माण करवाया जा रहा है, नगर परिषद इस पर 95 लाख रुपये खर्च करेगी |
इस कार्यक्रम में लखपत राय मल्होत्रा, बृज मोहन मल्होत्रा, चनन दास वासुजा, चंद्र मोहन मल्होत्रा, राजीव मल्होत्रा, महेश मेहता, विक्की सहगल, ओम प्रकाश छाबरा, राजेन्द्र चक्की वाले, यश ठकराल, धनी वासुजा, ज्ञानेश्वर शर्मा, भोला सुनार, अंकुश जापिन, नीरज मेहता (JCI गोहाना), सुनील राजपाल, भारती मल्होत्रा, गीता मल्होत्रा, ऋतु कक्कड़, रश्मि कक्कड़, आरती सहगल, रेनू कक्कड़, पुष्पा बधवा, अन्नू शर्मा उपस्थित रहे।
साथ ही पार्षदगण मुकेश देवगन, भगवती सुनील राजपाल, रमेश, नन्हा राम, नरेंद्र, राजेश, राम निवास शर्मा, राम सिंह सैनी, निपुण सहरावत भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।