प्रदेश सरकार द्वारा रिटायर्ड अग्निवारों का आरक्षण बढ़ाना एतिहासिक कदम : प्रदीप सांगवान
गोहाना, 6 मई : रिटायर्ड अग्निवारों का हरियाणा सरकार ने आरक्षण कोटा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया है। सरकार के इस फैसले का भाजपा के बरोदा हलका से पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान ने अपने गोहाना के राजकीय गर्ल्स कॉलेज मोड़ स्थित कार्यालय में जनसमस्याएं सुनते हुए आभार जताया।
इस फैसले के अनुसार पुलिस में कांस्टेबल, खान और भूविज्ञान विभाग में गार्ड, वन विभाग में वन रक्षक, जेल विभाग में वॉर्डन आदि के पदों पर छूट मिलेगी।इसके साथ साथ शहीद अग्निवीरों के परिजनों को एक करोड़ की अनुदान राशि भी मिलेगी। स्वरोजगार के लिए रिटायर्ड अग्निवींरों को 5 लाख तक ब्याजमुक्त ऋण की सुविधा मिल सकेगी।अभी तक प्रदेश में 7120 युवक अग्नवीर के पद पर हैं।
इस मौके पर उनके साथ डॉ.राममेहर राठी, अजीत सांगवान, जितेन्द्र शर्मा, जगदीप सांगवान, सरपंच सत्यवान भादोटी, रामनिवास सांगवान,अजमेर नरवाल, जयदेव, कृष्ण सांगवान, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।


