AdministrationBreaking NewsGamePoliticsSocialSonipatबीजेपीहरियाणा सरकार

जिला कबड्डी संघ सोनीपत की नई कार्यकारिणी का हुआ सर्वसम्मति से चुनाव,विधायक पवन खरखोदा बने अध्यक्ष

 -इंडियन मॉडर्न स्कूल सोनीपत में सम्पन्न हुई वार्षिक बैठक

सोनीपत, 06 मई। जिला कबड्डी संघ सोनीपत की वार्षिक बैठक आज इंडियन मॉडर्न स्कूल, सोनीपत में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कबड्डी संघ के सचिव सुशील शास्त्री ने की, जिन्होंने वर्षभर की आय-व्यय रिपोर्ट और संघ की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

बैठक में चुनाव प्रक्रिया पर्यवेक्षक सोमवीर आर्य की देखरेख में चुनाव अधिकारी डॉ. दीपेंद्र आर्य द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराई गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया।

नई कार्यकारिणी का गठन इस प्रकार किया गया:-

संरक्षक-डॉ. सुमन मंजरी (पूर्व आईपीएस)

अध्यक्ष-पवन खरखोदा (विधायक)

चेयरमैन-कुलदीप दहिया

उपाध्यक्ष-रविंद्र एवं राजेश पहलवान

महासचिव-सुशील शास्त्री

कोषाध्यक्ष-संत कुमार

सह-सचिव-योगेश

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

कार्यकारिणी सदस्य-विकास आर्य, मुकेश मालिक, जयप्रकाश विकास और नशामुक्ति की दिशा में कार्य करेगी नई टीम-विधायक पवन खरखोदा

नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं विधायक पवन खरखोदा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि खेलों, विशेषकर कबड्डी के माध्यम से युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखा जा सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नई कार्यकारिणी जिला स्तर से लेकर ग्रामीण स्तर तक कबड्डी को बढ़ावा देगी और सोनीपत को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

इस अवसर पर विशेष रूप से अजमेर (सचिव, पानीपत कबड्डी संघ), सतीश मलिक (अध्यक्ष, भारत-तिब्बत सहयोग मंच, सोनीपत), रामकरण, अशोक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button