अवैध हथियार तस्करी की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार, न्यायालय मे पेशकर एक आरोपी को भेजा जेल
गोहाना, 05 मई : जिले की क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम नें अवैध हथियार की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नितिक उर्फ छोटा पुत्र हरिकिशन निवासी गांव जौली जिला सोनीपत व अभिषेक उर्फ अभि पुत्र सन्दीप निवासी गांव पिनाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनाँक 04 मई 2025 को क्राईम यूनिट गोहाना की अनुंसधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही हरेंद्र अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गश्त गोहाना से सोनीपत रोड गांव खेडी दमकन नजदीक महादेव ढाबा पर मौजुद था कि खुफ़िया जानकारी मिली की नितिक उर्फ छोटा पुत्र हरिकिशन निवासी गांव जौली जिसके पास अवैध हथियार है जो कुछ देर बाद गांव खेडी दमकन की तरफ से पैदल पैदल इसी तरफ आयेगा अगर यही पर नाकाबन्दी की जाये तो अवैध हथियार सहित काबू आ सकता है जो पुलिस टीम द्वारा सुचना के आधार पर दुरस्त नाकाबन्दी की गई जो कुछ देर बाद एक नौजवान ल़डका पैदल पैदल आता दिखाई दिया जो सामने खङी पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुङकर जाने लगा तो पुलिस टीम ने उसको शक के आधार पर काबू करके नाम पता पुछा तो शख्स ने अपना नाम नितिक उर्फ छोटा पुत्र हरिकिशन निवासी गांव जौली जिला सोनीपत बतलाया जो पुलिस टीम ने शक के बिनाह पर शख्स नितिक उर्फ छोटा उपरोक्त की नियमानुसार तलाशी ली तो उसकी पहनी जीन्स पैन्ट से एक देशी पिस्तौल 32 बोर व एक जिन्दा रोन्द 32 बोर मिलाl इस घटना का शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
क्राईम यूनिट गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही विकास ने अपनी पुलिस टीम के साथ अवैध हथियार तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी नीतिक उर्फ़ छोटा पुत्र हरी किशन निवासी जौली जिला सोनीपत को मौका से गिरफ्तार किया व घटना मे संलिप्त दुसरे आरोपी अभिषेक उर्फ अभि पुत्र सन्दीप निवासी गांव पिनाना जिला सोनीपत को बड़ौता फ्लाईऔवर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक आरोपी अभिषेक उर्फ अभि पुत्र सन्दीप निवासी गांव पिनाना जिला सोनीपत को जमानत पर छोड़ा गया व दुसरे आरोपी नितिक उर्फ छोटा पुत्र हरिकिशन निवासी गांव जौली जिला सोनीपत को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।



