AdministrationBreaking NewsGohanaPoliticsReligionSocialबीजेपीहरियाणा सरकार

हरियाणा सरकार द्वारा धनाना अलादादपुर का नाम शिव नगरी धनाना करने पर ग्रामीणों ने जताया सीएम का आभार

गोहाना, 4 मई : गोहाना तहसील के गांव धनाना अलादादपुर का नाम अब शिव नगरी धनाना हो गया है। ग्रामीणों ने शिवनगरी धनाना नाम होने पर खुशी व्यक्त की है। शनिवार को ग्रामीण भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी डॉ.राममेहर राठी, कथूरा ब्लाक समिति के वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश कुमार, राजेंद्र शर्मा सदस्य आर एस एस, रमेश शर्मा, आर एस एस सदस्य नीरज शर्मा, पूजारी राजेश, बलबीर शास्त्री, दीपक शास्त्री, लछमन खनगवाल, बलजीत, मोनू सैनी, अनिरुद्ध, रवि आदि धनाना स्थित शिव मंदिर में एकत्रित हुए। सभी ने धनाना अलादादपुर का नाम बदलकर शिव नगरी धनाना नाम होने पर खुशी व्यक्त की और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया। लगभग 200 वर्ष पहले से धनाना में सिद्धपीठ शिव मंदिर है। शिव मंदिर ग्रामीणों का आस्था का केंद्र है। इसीलिए ग्रामीणों में गांव का नाम शिव नगरी धनाना होने पर अपार खुशी है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button