गोहाना पुलिस नें आई पी एल मैच पर अवैध सट्टा खाईवाली करते दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किये पेश
गोहाना, 4 मई : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम ने आई पी एल मैच पर अवैध सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथो दो आरोपियों को गिरफ्तार करके 13 मोबाइल फोन, 1 लैपटाप व 2 एल ई डी (1 सैमसंग, 1 रैडमी) बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गत 03 मई 2025 को थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक संदीप अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गस्त बस अड्डा गोहाना पर मौजूद था की खुफिया जानकारी मिली की हंसराज पुत्र सरदाना निवासी विष्णु नगर, गोहाना के मकान में रमन पुत्र हंसराज, पवन पुत्र राममेहर निवासी गांव गामडी हाल बलराज नगर गोहाना जिला सोनीपत, यश निवासी फतेहाबाद व हरीश सौदी गोहाना जिला सोनीपत आई पी एल मैच में मोबाइल फोन व लैपटाप और एल इ डी टीवी के जरिये सट्टा खेल रहे है अगर फौरी रेड की जाये तो मकान में सट्टा खेलते काबु आ सकते हैं जो पुलिस टीम सूचना के आधार पर हंसराज पुत्र सरदाना निवासी विष्णु नगर, गोहाना के मकान पर पहुंची तो हंसराज के मकान की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में मोबाइल फोन, लैपटाप व एल इ डी के माध्यम से चार नौजवान लड़के सट्टा खेल रहे थे जिनमें से दो लड़के मौके का फायदा उठाकर पिछे के दरवाजे से छत के रास्ते से भाग गये और गेट खुलने पर दो लडको को पुलिस टीम ने काबू किया व नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम रमन पुत्र हंसराज निवासी विष्णु नगर, गोहाना व दूसरे लड़के ने अपना नाम पवन पुत्र राममेहर निवासी गांव गामडी हाल बलराज नगर, गोहाना जिला सोनीपत बतलाया जो पुलिस टीम ने कमरे की नियमानुसार तलाशी ली तो कमरे के अन्दर 13 मोबाइल फोन, 1 लैपटाप व 2 एल इ डी (1 सैमसंग, 1 रैडमी) मिले है और 3 रजिस्टर जिनमे सट्टा का लेखा-जोखा लिखा है।
दुसरी तरफ कार्यवाही करते हुए थाना शहर गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक संदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ दो आरोपियों रमन पुत्र हंसराज निवासी विष्णु नगर, गोहाना जिला सोनीपत व पवन पुत्र राममेहर निवासी गांव गामडी हाल बलराज नगर गोहाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है और गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार जमानत पर रिहा किया गया है।



