Breaking NewsEducationGohana

मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है – डॉ सचिन शर्मा 

 

गोहाना, 03 मई : आज जवाहरलाल नेहरू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोहाना में अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर भाषण एवं डिबेट ( वाद विवाद) प्रतियोगिता करवाई गई । इन प्रतियोगिताओं का मार्गदर्शन मैनेजर कृष्णदेवी तथा अध्यक्षता एम डी सुनील शर्मा तथा प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा द्वारा की गई । निर्णायक मण्डल में कुलदीप सिंह, सोमवीर मालिक, सचिन कुमार, चिराग जैन, सुशीला जी रहें । कक्षा छठी से आठवीं के ग्रुप में वंश, राम शर्मा, और अन्वी, कक्षा नौवीं और दसवीं के ग्रुप में यशिका, मन्नत, तनिष्का, कोमल और प्राची, कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं में ईशा और मधु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा ने कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है, इससे समझा जा सकता है कि मीडिया कितना महत्वपूर्ण है. लेकिन पत्रकारिता बहुत जोखिम भरा पेशा है. दुनियाभर में आए दिन पत्रकारों पर जानलेवा हमले होते रहते हैं. मीडिया के महत्व और इस पेशे के खतरों को देखते हुए हर साल 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य प्रेस की स्वतंत्रता के सिद्धांतों का जश्न मनाना, मीडिया का मूल्यांकन करना और हमलों से उसकी रक्षा करना और साथ ही कर्तव्य के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि देना है । निर्णायक मंडल में सह निर्देशक राजकुमार जांगड़ा एवं रहे , प्रतियोगिता के सफल संचालन में उप्राचार्य सूरत शर्मा, नीति जैन, नीतू शर्मा, एवं अश्वनी सरोहा का अहम योगदान रहा ।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button